कंपनियां

Apple भारत में नहीं करेगा iPad और Mac की मैन्युफैक्चरिंग, शुरू कर सकता है AirPods का निर्माण

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 16, 2023 | 10:03 AM IST

Apple iPad, Mac Manufacturing in India: भारत में Apple के प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ी खबर है। ET की खबर के अनुसार Apple की भारत में आईपैड और मैक पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) का निर्माण शुरू करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि Apple देश में AirPods बनाना शुरू करने के विकल्प तलाश रही है, इस बात की जानकारी मामले से परिचित लोगों ने ईटी को दी।

भारत में अन्य प्रमुख उत्पादों के साथ-साथ, क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी दक्षिण एशियाई देशों में उत्पादन को बढ़ाते हुए iPhone निर्माण के विस्तार पर फोकस करने पर विचार कर रही है।

मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि Apple के CEO टिम कुक ने सरकार से कहा था कि कंपनी भारत में और अधिक करना चाहता है, लेकिन इस बारे में कोई डिटेल्स नहीं दी गई हैं।
एक अधिकारी ने कहा, “कुक की यात्रा के दौरान ऐप्पल मैन्युफैक्चरिंग के बारीक विवरण पर चर्चा नहीं की गई थी, ऐप्पल ने भारत में मैक पीसी बनाने में रुचि नहीं दिखाई है।”

हालांकि, सरकार को उम्मीद है कि Apple, आईटी हार्डवेयर के लिए संशोधित पीएलआई योजना के हिस्से के रूप में मैक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑनबोर्ड आ सकता है।

हालांकि जनवरी-मार्च तिमाही में Apple ने भारत में और साथ ही वैश्विक स्तर पर अपने मैक की बिक्री में तेज गिरावट देखी है।
साथ ही दृष्टिकोण भी उतना अच्छा नहीं है- एक अधिकारी ने कहा।

Apple ने 2021 में iPad निर्माण को भारत में स्थानांतरित करने की कोशिश की थी। लेकिन वेंडर एक पूर्ण स्वामित्व वाली चीनी फर्म – BYD थी, इसलिए इसे सरकार से अप्रूवल नहीं मिला, और पिछले साल भारत के बजाय ये मैन्युफैक्चरिंग वियतनाम में शिफ्ट हुई।

BYD इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी स्मार्टफोन निर्माण के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका चयन नहीं किया गया था। हालांकि इस मामले में BYD इलेक्ट्रॉनिक्स और Apple की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है।

First Published : May 16, 2023 | 10:03 AM IST