देश के भीतर ऐपल के स्मार्टफोन की आपूर्ति इस साल जनवरी-जून की अवधि में 21.5 प्रतिशत बढ़कर 59 लाख इकाई पर पहुंच गई जबकि आईफोन 16 सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुल सात करोड़ इकाइयों की आपूर्ति हुई जो सालाना आधार पर 0.9 प्रतिशत अधिक है। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में यह वृद्धि 7.3 प्रतिशत रही। यह आंकड़े कंपनियों की तरफ से खुदरा बिक्री चैनलों को भेजे गए फोन के हैं।
रिपोर्ट के अनुसार चीनी स्मार्टफोन विनिर्माताओं वनप्लस, पोको, श्याओमी और रियलमी की आपूर्ति में गिरावट आने के बीच ऐपल ने मजबूत प्रदर्शन किया। जून तिमाही में ऐपल की आपूर्ति 19.7 प्रतिशत बढ़कर 27 लाख इकाई रही। इसके साथ ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ऐपल की हिस्सेदारी 7.5 प्रतिशत हो गई। पिछली तिमाही में 19 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वीवो ने लगातार छठी बार बाजार में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि कोरियाई कंपनी सैमसंग 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।