facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Apple iPhone बनाने वाली Foxconn भारत में करेगी दोगुना इन्वेस्टमेंट, डबल होगा रोजगार

V Lee ने कहा 'भारत में रोजगार, FDI और व्यापार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हुए, हम अगले साल आपको एक बड़ा जन्मदिन का उपहार देने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे।'

Last Updated- September 18, 2023 | 9:44 AM IST
Foxconn

ऐपल का आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलाजी ग्रुप भारत में इन्वेस्टमेंट का बड़ा प्लान बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की यह कंपनी भारत में अपने निवेश को दोगुना करने और रोजगार भी बढ़ाकर दोगुना करने का प्लान बना रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा चीन और अमेरिका के बढ़ती तनातनी के कारण हो रहा है।

फॉक्सकॉन के रिप्रेडेंटेटिव V Lee ने PM मोदी को जन्मदिन की कुछ इस तरह बधाई दी

भारत में फॉक्सकॉन के रिप्रेडेंटेटिव वी ली (V Lee) ने रविवार को एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि आईफोन बनाने वाली यह कंपनी दक्षिण एशियाई देश में अपने कारोबार की साइज दोगुना करने की योजना बना रही है, साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि उनकी योजना क्या होगी और कितने रुपये का इन्वेस्टमेंट और होगा, इसके बारे में अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

ली ने पोस्ट में लिखा, ‘भारत में रोजगार, FDI और व्यापार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हुए, हम अगले साल आपको एक बड़ा जन्मदिन का उपहार देने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे।’

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवानी कंपनी की निवेश योजनाओं में कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में हवाई अड्डे के करीब 300 एकड़ की साइट शामिल है। उस प्लांट में आईफोन के असेंबलिग होने की संभावना है और इससे लगभग 100,000 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। बता दें कि फॉक्सकान, अपनी प्रमुख इकाई होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी के लिए भी जानी जाती है।

चीन गंवा रहा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में सबसे बड़ा प्रोड्यूसर होने का खतरा

भारत में फॉक्सकॉन का विस्तार इस बात की ओर इशारा करता है कि कैसे चीन को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में अपनी स्थिति खोने का खतरा है। Apple और अन्य अमेरिकी ब्रांड यह चाह रहीं हैं कि उनके चीनी सप्लायर भारत और वियतनाम जैसे वैकल्पिक स्थानों पर अब बिजनेस शुरू करें।

Hon Hai के चेयरमैन यंग लियू ने पिछले महीने भारत में निवेश बढ़ाने के फॉक्सकॉन के इरादे की पुष्टि की, जहां यह पहले से ही नौ प्रोडक्शन कैंपस और 30 से अधिक फैक्टरी का संचालन करता है, और इसमें हजारों लोग पहले से ही काम कर रहे हैं। लियू ने कहा कि कंपनी देश में और विस्तार करने के शुरुआती चरण में है, जहां उसे सालाना लगभग 10 अरब डॉलर का राजस्व मिलता है।

First Published - September 18, 2023 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट