वेंचर कैपिटल फर्म एंटलर की भारतीय इकाई देश में अपने 10 से 15 करोड़ डॉलर के कोष में सो करीब एक तिहाई हिस्से का निवेश 20-30 ब्लॉकचेन और वेब3 स्टार्टअप में करेगी। कंपनी ने अगले दो से तीन साल के दौरान यह निवेश करने की योजना बनाई है।
एंटलर इंडिया के पार्टनर एवं सह-प्रमुख नितिन शर्मा ने कहा, ‘हम संस्थापक यात्रा के पहले चरण अथवा वेब3 में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जहां तक विषयों का संबंध है तो फिलहाल हमारी नजर विकेंद्रीकृत स्वायत्त संगठनों (डीएओ) के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने वाले स्टार्टअप पर है। इसके अलावा हम वॉलेट के लिए बेहतर उपयोगिता बुनियादी ढांचा, संस्थानों के लिए ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर और गेमिंग में भी संभावनाएं तलाश रहे हैं।’ वेंचर कैपिटल फर्म औसतन 2.5 लाख डॉलर के निवेश के लिए संभावनाएं तलाशेगी लेकिन कुछ मामलों में बड़े निवेश के लिए वह अपने वैश्विक फंड से अधिक रकम भी हासिल कर सकती है।
