प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
चीन की कंपनी एंट ग्रुप भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम से अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह बेचकर बाहर निकलने जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा देखे गए एक टर्म शीट के अनुसार, एंट ग्रुप अपनी बची हुई 5.84% हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी, जिसकी कुल कीमत 38 अरब रुपये (लगभग 433.72 मिलियन डॉलर) हो सकती है। इस बिक्री में शेयरों की न्यूनतम कीमत 1,020 रुपये प्रति शेयर रखी गई है।
इस डील को गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लीड करेंगे। पेटीएम, जिसका रजिस्टर्ड नाम वन 97 कम्युनिकेशंस है, और एंट ग्रुप ने इस मामले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।
पिछले दो सालों में पेटीएम में कई बड़े निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। इनमें वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे और जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप शामिल हैं। एंट ग्रुप ने भी पहले मई 2023 में पेटीएम की 4% हिस्सेदारी और अगस्त 2023 में 10.3% हिस्सेदारी बेची थी।
(इस रिपोर्ट के अपडेट किया जा रहा है)