कंपनियां

Paytm से पूरी तरह बाहर निकल रहा चीन का एंट ग्रुप, 38 अरब रुपये में बेच रहा बची हुई हिस्सेदारी

एंट ग्रुप पेटीएम से अपनी बची हुई 5.84% हिस्सेदारी 38 अरब रुपये की ब्लॉक डील के जरिए पूरी तरह बेचने जा रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 04, 2025 | 5:58 PM IST

चीन की कंपनी एंट ग्रुप भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम से अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह बेचकर बाहर निकलने जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा देखे गए एक टर्म शीट के अनुसार, एंट ग्रुप अपनी बची हुई 5.84% हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी, जिसकी कुल कीमत 38 अरब रुपये (लगभग 433.72 मिलियन डॉलर) हो सकती है। इस बिक्री में शेयरों की न्यूनतम कीमत 1,020 रुपये प्रति शेयर रखी गई है।

इस डील को गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लीड करेंगे। पेटीएम, जिसका रजिस्टर्ड नाम वन 97 कम्युनिकेशंस है, और एंट ग्रुप ने इस मामले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।

पिछले दो सालों में पेटीएम में कई बड़े निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। इनमें वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे और जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप शामिल हैं। एंट ग्रुप ने भी पहले मई 2023 में पेटीएम की 4% हिस्सेदारी और अगस्त 2023 में 10.3% हिस्सेदारी बेची थी। 

(इस रिपोर्ट के अपडेट किया जा रहा है)

First Published : August 4, 2025 | 5:52 PM IST