कंपनियां

अदाणी को एक और झटका ! फ्रांस की TotalEnergies ने Adani Group के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में साझेदारी रोकी

पैट्रिक पौयान ने फोन पर बताया कि अदाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में हो गई थी लेकिन कंपनी ने अभी तक करार पर हस्ताक्षर नहीं किए थे।

Published by
भाषा
Last Updated- February 08, 2023 | 6:37 PM IST

अदाणी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा है कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में अदाणी समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है। समूह पर अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी के धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद टोटल एनर्जीज ने यह कदम उठाया है।

फ्रांसीसी समूह के मुख्य कार्यपालक पैट्रिक पौयान ने फोन पर बताया कि अदाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में हो गई थी लेकिन कंपनी ने अभी तक करार पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। जून, 2022 में हुई घोषणा के अनुसार, टोटल एनर्जीज को अदाणी समूह की कंपनी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में 25 फीसदी साझेदारी लेनी थी।

यह फर्म लगभग हरित हाइड्रोजन वातावरण में 10 साल से 50 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। इसकी शुरुआती क्षमता 2030 से पहले एक अरब टन का अनुमान लगाया गया
है। पौयान ने कहा, ‘बेशक, जब तक हमारे सामने स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक हाइड्रोजन परियोजना पर रोक लगा दी गई है।’

यह भी पढ़ें : रियल एस्टेट के उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है रेरा एक्ट

अदाणी समूह में 3.1 अरब डॉलर का निवेश करने वाली टोटल एनर्जीज, अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के लगाए गए आरोपों पर समूह द्वारा जारी ऑडिट जांच के परिणाम आने का इंतजार करेगी।

First Published : February 8, 2023 | 6:20 PM IST