facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

एमवे करेगी उत्पाद पोर्टफोलियो में विस्तार

Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 AM IST

दैनिक उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) क्षेत्र की कंपनी एमवे कॉर्पोरेशन की भारतीय इकाई एमवे इंडिया अगले एक साल में भारत में नई श्रेणियों में उत्पाद पेश करने के साथ ही अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है।


इसके साथ ही कंपनी की योजना ई-कामर्स के क्षेत्र में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि ऐसा करने के बाद कंपनी का कारोबार लगभग 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। अभी कंपनी का सालाना कारोबार 800 करोड़ रुपये का है।

एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक विलियम एस पिंकनी ने कहा, ‘दुनिया भर में तो हमारे उत्पादों की सात श्रेणियां हेँ। लेकिन भारत में हमारे उत्पादों की मात्र चार ही श्रेणियां हैं। हम जल्द ही भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियों में से कई और उत्पाद लॉनच करेंगे। इसके अलावा हम खासतौर पर भारतीय बाजार केलिए ही उत्पादों का निर्माण भी करेंगे।’

भारत में कंपनी के उत्पाद पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक्स, होम केयर के साथ ही न्युट्रिशन और वेलनेस हेल्थकेयर श्रेणियों में लगभग 100 उत्पाद हैं। इनमें से हालफिलहजाल 60 उत्पादों का आयात किया जाता है और बाकी 40 उत्पादों का निर्माण भारत में ही ठेके पर और कंपनियों द्वारा बनाए जाते हैं।

एमवे की योजना भारत में पुरूषों सौन्दर्य उत्पाद भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत में पुरूष सौन्दर्य उत्पादों का बाजार 300 करोड़ रुपये का है और इसमें पहले से ही इमामी, वीएलसीसी, मैरिको और एल्डर फार्मा जैसी कंपनियां मौजूद हैं। कंपनी इस सितंबर तक भारत में अपना ई-कॉमर्स पोर्टल भी लॉन्च करने वाली है। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का तकनीकी पार्टनर होगा। सितंबर तक कंपनी बिल्कुल नई एफएमसीजी शृंखला भी पेश करने वाली है।

First Published - June 16, 2008 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट