Shutter Stock
अमेरिका की निवेश प्रबंधन फर्म न्यूबर्गर बर्मन (Neuberger Berman) द्वारा प्रबंधित फंडों ने भारतीय फिनटेक यूनिकॉन पाइन लैब्स (Pine Labs) में अपने शेयरों के मूल्यांकन में 38 प्रतिशत तक और चिकित्सा सेवा फर्म फार्मईजी (PharmEasy) की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स (API Holdings) में 21 प्रतिशत तक की कमी की है।
रकम जुटाने की कवायद में नरमी और व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशकों द्वारा मूल्यांकन में कमी का सामना करने वाली बड़ी भारतीय स्टार्टअप कंपनियों का यह नवीनतम उदाहरण है। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) को दी गई नियाकीय सूचना के अनुसार न्यूबर्गर बर्मन फंड्स ने 28 फरवरी, 2023 तक पाइन लैब्स का मूल्यांकन पांच अरब डॉलर से घटाकर 3.1 अरब डॉलर कर दिया है।
नोएडा स्थिति व्यापारिक वाणिज्यिक प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स ने पिछले साल पांच अरब डॉलर से अधिक का मूल्यांकन हासिल किया था, जब उसने अल्फा वेव ग्लोबल से 15 करोड़ डॉलर जुटाए थे। उस निवेश से सात महीनों के दौरान उसके द्वारा जुटाई गई कुल रकम बढ़कर लगभग 87 करोड़ रुपये हो गई थी।
Also Read: विदेशी निवेशकों की स्टार्टअप के मूल्यांकन में कटौती
हाल ही में फूड डिलिवरी फर्म स्विगी का मूल्यांकन घटाने वाली अन्य निवेशक इन्वेस्को ने पाइन लैब्स का मूल्यांकन पांच अरब डॉलर पर बरकरार रखा है। पाइन लैब्स ने विट्रुवियन पार्टनर्स और अल्फा वेव ग्लोबल सहित निवेशकों से कुल 1.61 अरब डॉलर की रकम जुटाई है।
पाइन लैब्स ने मूल्यांकन में इस गिरावट से संबंधित सवाल का जवाब नहीं दिया।
न्यूबर्गर बर्मन फंड्स ने एपीआई होल्डिंग्स का मूल्यांकन 5.6 अरब डॉलर से घटाकर 4.4 अरब डॉलर कर दिया। अक्टूबर 2021 में फार्मईजी ने कई नए निवेशकों से IPO से पहले वाले दौर में 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिससे कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 5.6 अरब डॉलर हो गया था।