Ambuja Cements Q4 results 2024: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने आज यानी 1 मई को वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट मुनाफा (standalone net profit) सालाना आधार पर (YoY) 6 फीसदी बढ़कर 532 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा 502 करोड़ रुपये रहा था।
जबकि पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें तो FY24 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा 2,335 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले यानी FY23 के में 2,058 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से कंपनी का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा एक वित्त वर्ष में 13.45 फीसदी बढ़ा है।
बढ़ा रेवेन्यू
कंपनी ने एक्सचेंजों को दिए बयान में बताया कि स्टैंडअलोन बेसिस पर उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 12.31 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने Q4FY24 में 4,780 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,256 करोड़ रुपये रहा था।
एक वित्त वर्ष की बात की जाए तो कंपनी ने FY24 में 17,919 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 16,060 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में कंपनी के रेवेन्यू में स्टैंडअलोन आधार पर 11.57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
डिविडेंड का भी ऐलान
अंबुजा सीमेंट्स ने अपने बयान में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड के पेमेंट के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जानी बाकी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स से अनुमति मिल जाने के बाद कंपनी निवेशकों के अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी। डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून 2024 तय की गई है।
गौरतलब है कि अंबुजा सीमेंट्स के कंसोलिडेटेड नतीजों में ACC लिमिटेड की भी परफॉर्मेंस शामिल है। ACC Ltd में अंबुजा सीमेंट्स की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।
ऐसे में कंसोलिडेटेड बेसिस पर देखा जाए तो कंपनी का नेट मुनाफा Q4FY23 के 763 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 100 फीसदी बढ़कर 1,525 करोड़ रुपये हो गया है।
इसी तरह रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने Q4FY24 में 8,894 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही के 7,966 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.64 फीसदी ज्यादा है।
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के कंसोलिडेटेड रिजल्ट्स में सांघी (Sanghi) के भी रिजल्ट्स शामिल हैं, जिसे पिछली तिमाही में अदाणी समूह की कंपनी ने खरीद लिया था।
ऐसे में, इस रिजल्ट की 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही और पंद्रह महीनों के तुलना नहीं की जा सकती।