facebookmetapixel
Year Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्नL Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!

फ्यूचर में हिस्सेदार बनी रहेगी एमेजॉन

Last Updated- December 15, 2022 | 2:49 AM IST

फ्यूचर रिटेल में 5 फीसदी हिस्सेदारी वाली अमेरिकी दिग्गज एमेजॉन, फ्यूचर के खुदरा, लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और होलसेल परिसंपत्तियां रिलायंस रिटेल को बेचे जाने के बाद भी फ्यूचर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदार बनी रहेगी। एक सूत्र ने कहा, एमेजॉन समेत फ्यूचर के सभी मौजूदा निवेशकों की फ्यूचर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी स्वैप रेश्यो के आधार पर होगी, जो विलय के लिए तय किया गया है। सूत्र ने कहा, फ्यूचर एंटरप्राइजेज में पांच सूचीबद्ध कंपयिों का विलय होना है, ऐसे में इस विलय के बाद एमेजॉन की शेयरधारिता में कमी आने की संभावना है।
दिलचस्प रूप से कंपनी में एमेजॉन हिस्सेदार होगी, वहीं प्रतिस्पर्धी रिलायंस रिटेल के पास भी 13.14 फीसदी हिस्सेदारी होगी। शनिवार को फ्यूचर समूह ने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक रिलायंस रिटेल फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड तरजीही शेयर या इक्विटी शेयर के जरिए फ्यूचर एंटरप्राइजेज में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश 6.09 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहीत करने के लिए करेगी। इसके अतिरिक्त कंपनी में 400 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी वॉरंट के जरिए की जाएगी, जो परिवर्तित होने पर 7.05 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
एमेजॉन भविष्य में कौन का कदम उठाएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अपने स्टोर में बेचे जाने वाले उत्पादों की कीमत रणनीति पर रिलायंस को बढ़त हासिल होगी क्योंकि फ्यूचर एंटरप्राइजेज का बाकी कारोबार विनिर्माण, एफएमसीजी व फैशन ब्रांड की सोर्सिंग व वितरण से जुड़ा होगा। बीमा व टेक्सटाइल में फ्यूचर समूह का संयुक्त उद्यम भी बाकी बची हुई इकाई का हिस्सा होगा।
क्षेत्र के विश्लेषकों ने कहा, रिटेल परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के साथ रिलायंस की पहुंच फ्यूचर समूह के बिग बाजार, एफबीबी, ईजीडे, सेंट्रल व फूडहॉल फॉर्मेट्स के 1,800 स्टोर तक होगी, जो देश के 400 शहरों में फैले हुए हैं। रिलायंस रिटेल के स्टोर की संख्या बढ़कर 13,500 हो जाएगी और खुदरा दिग्गज के तौर पर उसकी स्थिति एकीकृत हो जाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि रिलायंस रिटेल और जियोमार्ट को वैश्विक रणनीतिक ववित्त्तीय निवेशकों की दिलचस्पी मिल चुकी है और उन्हें आगामी तिमाहियों में जोड़ा जाएगा। क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा, यह अधिग्रहण संभावित निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा।

First Published - August 30, 2020 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट