facebookmetapixel
Silver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?1 साल में 27% की बढ़ोतरी! बढ़ती मेडिकल लागत के बीच हेल्थ कवर को लेकर लोगों की सोच कैसे बदल रही है?2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम

एयरटेल में हिस्सा लेगी एमेजॉन!

Last Updated- December 15, 2022 | 8:12 PM IST

2 अरब डॉलर का यह सौदा हुआ तो जियो को और कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी एयरटेल
एमेजॉन डॉट कॉम दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एयरटेल में 2 अरब डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि एयरटेल के साथ एमेजॉन की बातचीत फिलहाल शुरुआती चरणों में है। सूत्रों के अनुसार अगर इस सौदे को अमली जामा पहनाया जाता है तो भारत में डिजिटल क्षेत्र की चमक-धमक और बढ़ जाएगी। सौदा पूरा हुआ तो मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल में एमेजॉन करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी ले लेगी।
एयरटेल देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो से मुकाबला करने में पीछे नहीं रहना चाहती है। एक सूत्र ने कहा, ‘जियो ने बाजार में दूरसंचार प्रदाता के तौर पर कदम रखा था, लेकिन अब इसने स्वयं को एक प्रमुख तकनीकी कंपनी के तौर पर स्थापित किया है। एयरटेल भी ऐसा कर सकती है। जहां तक एमेजॉन की बात है तो एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदने से उसे भी भारत में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी।’ एक दूसरे सूत्र ने कहा कि एमेजॉन कई विकल्पों पर विचार कर रही थी, जिसमें में 8 से 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदना भी शामिल था। एमेजॉन और एयरटेल के बीच बातचीत फिलहाल शुरुआती दौर में है।  एक अन्य सूत्र ने कहा कि अगर हिस्सेदारी खरीदने की बात आगे नहीं बढ़ पाई तो दोनों कंपनियां व्यावसायिक लेनदेन से जुड़ा समझौता कर सकती है। मसलन, एयरटेल के उपभोक्ताओं को एमेजॉन के सस्ते उत्पादों तक पहुंच हो सकती है।
जब एमेजॉन से उसकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो इसकी प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भविष्य की रणनीति से जुड़े कयास पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करती है। एयरटेल ने कहा कि डिजिटल कंपनियों के उत्पाद, सामग्री और सेवा अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए वह नियमित तौर पर ऐसी कंपनियों से बातचीत रहती है। एयरटेल का शेयर गुरुवार को 6 प्रतिशत तक उछल गया और बाद में 3.8 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

First Published - June 4, 2020 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट