Photo: Shutterstock
Amazon Prime Day 2025: अब कुछ शहरों में एमेजॉन से सामान पहले से जल्दी मंगाया जा सकता है क्योंकि एमेजॉन ने 5 शहरों में नये फुलफिलमेंट सेंटर जोड़े हैं। ये सेंटर एमेजॉन के अलगे महीने शुरू होने जा रहे प्राइम डे से पहले जोड़े गए हैं। ये सेंटर एमेजॉन की हाल ही में की गई उस घोषणा का हिस्सा है, जिसमें कंपनी ने पूरे भारत में अपने ऑपरेशन नेटवर्क को बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने की बात कही थी।
एमेजॉन ने प्राइम डे 2025 से पहले अपने ऑपरेशन नेटवर्क में पांच नए फुलफिलमेंट सेंटर जोड़े हैं। ये सेंटर दिल्ली एनसीआर, राजपुरा (पंजाब), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल) और भुवनेश्वर (ओडिशा) में शुरू हो गए हैं। इनका मकसद इन क्षेत्रों में ग्राहकों के ऑर्डर तेजी से पहुंचाना है। सभी 5 फुलफिलमेंट सेंटर की कुल भंडारण क्षमता 1.8 मिलियन क्यूबिक फीट है, जो लगभग 10 क्रिकेट ग्राउंड के बराबर है।
एमेजॉन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने कहा कि पहली बार इंदौर, भुवनेश्वर, कोच्चि, और राजपुरा में एमेजॉन के फुलफिलमेंट सेंटर शुरू किए गए हैं। ये नए सेंटर्स लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों द्वारा संचालित और प्रबंधित किए जाएंगे, जिससे देशभर के ग्राहकों को उनकी डिलीवरी पहले से कहीं ज्यादा तेजी से मिलेगी क्योंकि अब उत्पाद ग्राहकों के और करीब स्टोर किए जा सकेंगे। इसके साथ ही, ये हजारों नई नौकरियों के अवसर भी देंगे। जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक फायदा मिलेगा। ये नौकरियां एमेजॉन के ऑपरेशन्स नेटवर्क में होंगी, जिनमें फुल-टाइम और पार्ट-टाइम दोनों तरह के विकल्प शामिल हैं।
Also read: FASTag new rules: अब सिर्फ टोल नहीं, फास्टैग से भर सकेंगे चालान, पार्किंग और इंश्योरेंस प्रीमियम भी
इस हफ्ते की शुरुआत में एमेजॉन ने घोषणा की थी कि प्राइम डे 2025 भारत में पहली बार तीन दिन तक मनाया जाएगा। यह सेल 12 जुलाई को रात 12:00 बजे शुरू होकर 14 जुलाई को रात 11:59 बजे तक चलेगी। इन 72 घंटों में प्राइम मेंबर के लिए खास डील्स, बचत के ऑफर, नए उत्पाद लॉन्च और एक्सक्लूसिव एंटरटेनमेंट मिलेंगे। यह सब सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए होगा।
भारत में पहली बार प्राइम मेंबर को शॉपिंग के लिए 24 घंटे से ज़्यादा मिलेंगे, जिसमें वे बड़े ब्रांड और छोटे बिज़नेस दोनों से खरीदारी कर सकेंगे। साथ ही, उन्हें बड़े बैंक पार्टनर की ओर से खास ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, एसबीआई के क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई व एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर भुगतान करके 10 फीसदी की बड़ी बचत कर सकेंगे।