कंपनियां

क्विक कॉमर्स में और तेज होगी जंग! Amazon अब 10 मिनट में करेगा डिलिवरी, दिल्ली में शुरू की सर्विस

Amazon ने अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस Amazon Now को जून में बेंगलुरु में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे दिल्ली के एक बड़े हिस्से—पश्चिमी दिल्ली—में भी शुरू कर दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 10, 2025 | 2:53 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपनी 10 मिनट में डिलीवरी देने वाली सर्विस ‘Amazon Now’ को अब राजधानी दिल्ली में शुरू कर दिया है। यह कदम कंपनी की क्विक कॉमर्स (तेजी से डिलीवरी देने वाली सेवाओं) की योजना को मजबूती देता है। इससे पहले अमेजन ने पिछले महीने बेंगलुरु के तीन पिन कोड में इसका पायलट प्रोजेक्ट चलाया था, जो सफल रहा।

अब Blinkit, Instamart और Zepto से सीधी टक्कर

Amazon Now के जरिए एमेजॉन अब सीधे भारत के टॉप क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Zomato की Blinkit, Swiggy की Instamart और Zepto को टक्कर देगा। ये सभी कंपनियां 10 से 15 मिनट के भीतर किराने का सामान, फल-सब्जी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी चीजें पहुंचाने का दावा करती हैं।

अब तक Amazon एक दिन या अगले दिन डिलीवरी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वह 10 मिनट में डिलीवरी देकर शहरी ग्राहकों की तेजी से बदलती जरूरतों को पूरा करना चाहता है। इस कदम से कंपनी तेजी से बढ़ते इंस्टेंट डिलीवरी मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है।

ALSO READ | झटपट डिलिवरी के लिए क्विक कॉमर्स को तकनीक का सहारा

पश्चिमी दिल्ली में शुरू हुई Amazon Now सेवा, जल्द पूरे शहर में होगी लॉन्च

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस Amazon Now को जून में बेंगलुरु में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे दिल्ली के एक बड़े हिस्से—पश्चिमी दिल्ली—में भी शुरू कर दिया है।

एमेजॉन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के ऑपरेशंस के वाइस-प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने The Economic Times को दिए इंटरव्यू में बताया, “फिलहाल यह सेवा पश्चिमी दिल्ली के बड़े हिस्से में शुरू हुई है, लेकिन हमारा नेटवर्क बहुत तेजी से फैल रहा है। बहुत जल्द यह पूरी दिल्ली में उपलब्ध होगी।”

रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर फोकस

Amazon ने अपनी नई सर्विस Amazon Now की शुरुआत की है, जिसके तहत अब वह 10 मिनट में डिलीवरी देने का वादा कर रहा है। इसमें ग्रॉसरी, स्नैक्स, मांस, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और ताजा फल-सब्जियां जैसी रोज की जरूरत की चीजें शामिल हैं। कंपनी की यह सर्विस Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को सीधी टक्कर देगी।

डार्क स्टोर्स पर ₹2,000 करोड़ का निवेश

Amazon ने पिछले महीने भारत में अपनी डिलीवरी सर्विस को मजबूत करने के लिए ₹2,000 करोड़ (करीब $233 मिलियन) का निवेश करने का ऐलान किया था। इस निवेश के जरिए कंपनी अब बड़े पैमाने पर डार्क स्टोर्स खोलने जा रही है। ये डार्क स्टोर्स छोटे वेयरहाउस की तरह होते हैं, जो शहरों के अंदरूनी हिस्सों में बनाए जाते हैं ताकि तेजी से डिलीवरी की जा सके।

ALSO READ | भारत के ई-कॉमर्स शेयरों में जबरदस्त उछाल! चीन को पीछे छोड़ा, मुनाफे की रेस में आगे

बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 300 डार्क स्टोर्स का लक्ष्य

The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon का प्लान है कि 2025 के अंत तक बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में 300 डार्क स्टोर्स चालू कर दिए जाएं। वहीं Amazon का मुकाबला Flipkart Minutes से है, जो पूरे देश में 800 डार्क स्टोर्स खोलने की तैयारी में है।

भारत में ग्रोथ के लिए क्विक कॉमर्स पर दांव

Amazon भारत को अपने सबसे बड़े बाजारों में मानता है और 2013 से अब तक $11 बिलियन से ज्यादा का निवेश कर चुका है। अब कंपनी की नजर क्विक कॉमर्स पर है, क्योंकि छोटे शहरों और मिड टाउन एरिया में लोग तेजी से सामान की डिलीवरी चाहते हैं। हाल ही में Amazon ने Tier-2 और Tier-3 शहरों में भी 5 नए फुलफिलमेंट सेंटर खोले हैं।

भारत में जहां लोग अब तेजी और सुविधा को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, वहीं Amazon Now जैसी सर्विस से कंपनी का मकसद है कि वह इस तेजी से बदलते बाजार में बाकी कंपनियों से आगे बनी रहे।

First Published : July 10, 2025 | 2:31 PM IST