Amazon Great Republic Day Sale 2024: साल 2024 की पहली सबसे बड़ी सेल लाइव होने वाली है। ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने अपनी वेबसाइट पर Amazon Great Republic Day Sale 2024 का पेज लाइव कर दिया है। कंपनी ने इस पेज पर इवेंट से जुड़ी जानकारी शेयर करना शुरू कर दिया है। बता दें कि हर साल, Amazon गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले सेल लेकर आता है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, ऑडियो उत्पादों और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई उत्पादों पर कंपनी 60-70% तक का बंपर डिस्काउंट प्रदान कर रही है।
ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने अपनी वेबसाइट पर आने वाली अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल को टीज करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि पिछले साल, सेल 15 जनवरी को शुरू हुई थी और यूजर्स इस साल भी इसी तरह की डेडलाइन की उम्मीद कर सकते हैं। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के अन्य सेल की ही तरह इस सेल इवेंट का लाभ भी Amazon Prime मेंबर्स को पहले मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं या EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
साल के पहले सेल में ई-कॉमर्स दिग्गज स्मार्ट टीवी और होम एप्लायंसेज पर 65 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी Samsung, Sony, LG, Acer, Oneplus, Redmi जैसे टॉप ब्रैंड्स की टीवी पर डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, इन टीवी का फ्री इंस्टॉलेशन भी होगा और इनकी डिलीवरी भी फ्री रहेगी।
यदि आपका इरादा EMI पर स्मार्ट टीवी खरीदने का है तो भी आपके लिए यह सेल एक बेहतर विकल्प हो सकती है। क्योंकि यूजर्स को सेल के दौरान 24 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है।
अपकमिंग सेल के लैंडिंग पेज के मुताबिक, Amazon स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट दे रहा है, जिसमें 5G स्मार्टफोन 9,999 रुपये से शुरू होंगे। 50,000 रुपये तक के स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी।
Also read: Xiaomi ने भारत में लॉन्च की Redmi Note 13 सीरीज, जानें कीमत और ऑफर्स
लैपटॉप और स्मार्टवॉच 75 फीसदी तक की छूट के साथ उपलब्ध होंगे। लगभग सभी ब्रांड पर यह छूट देखने को मिल सकती है।
रिपब्लिक डे सेल में सिंगल डोर से लेकर डबल डोर तक के रेफ्रिजरेटर 60 फीसदी तक की छूट पर मिल रहे हैं। इन पर 18 महीने तक नो कॉस्ट EMI और 12,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर यूजर्स 17,000 रुपये तक की बचत तक सकते है।