जुलाई से पायलटों के लगातार इस्तीफा देने के बाद से अब विमानन कंपनी आकाश एयर ने 10 मार्गों पर अपनी सेवाएं कम कर दी हैं और आठ मार्गों पर उड़ानें बंद कर दी हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा देखे गए एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के आंकड़ों के अनुसार, विमानन कंपनी की साप्ताहिक सेवाएं जून के 945 से कम हो कर अक्टूबर में 754 हो गई है।
विमानन कंपनी फिलहाल 34 मार्गों पर उड़ानें संचालित करती है। जून से अक्टूबर के बीच आकाश एयर ने अहमदाबाद-कोच्चि, अहमदाबाद-हैदराबाद, अहमदाबाद-पुणे, बेंगलूरु-हैदराबाद, बेंगलूरु-चेन्नई, कोच्चि-हैदराबाद, गोवा-लखनऊ और गोवा-हैदराबाद मार्ग पर परिचालन बंद कर दिया है।
जुलाई से सितंबर तक विमानन कंपनी के कुल 43 पायलटों ने अपनी अनिवार्य नोटिस अवधि को पूरा किए बिना प्रतिद्वंद्वी कंपनी में शामिल हो गए। पायलटों को छह महीने से एक साल तक की अनिवार्य नोटिस अवधि पूरी करनी थी। फिलहाल विमानन कंपनी ने मुआवजे की मांग करते हुए इन 43 पायलटों में से 5 के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आकाश एयर के एक प्रवक्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि विमानन कंपनी ने अपने नेटवर्क को तर्कसंगत बनाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह अपने ग्राहकों को उच्चतम स्तर की परिचालन विश्वसनीयता प्रदान कर सके।
उन्होंने कहा, ‘विश्वसनीय होने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता लगातार बनी हुई है। इसका मतलब है कि हमने कम उड़ान भरने और अल्पावधि में अपने ग्राहकों को अधिक विश्वसनीय नेटवर्क प्रदान करने का विकल्प चुना है।