facebookmetapixel
₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दिख सकता है उतार-चढ़ावTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहत

Airtel Spam Detection: स्पैम पता करने के लिए एयरटेल का नया सिस्टम

एयरटेल का नया समाधान 250 मानदंडों पर आधारित, 97% स्पैम कम्युनिकेशन की पहचान में सक्षम

Last Updated- September 25, 2024 | 11:04 PM IST
Airtel flags 8 billion spam calls in two and a half months

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को स्पैम कॉल और मेसेज का पता लगाने के लिए नेटवर्क आधारित समाधान की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को स्पैम कॉल और मेसेज का पता लगाने की सुविधा देने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और 250 मानदंडों का इस्तेमाल किया है।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा कि कंपनी ने इस समाधान को खुद से तैयार किया है और गुरुवार से कॉल और मेसेज को संदिग्ध स्पैम के तौर पर पहचानने और वर्गीकृत करने के लिए प्रोपराइटरी एल्गोरिद्म का उपयोग किया जाएगा। परीक्षण में इसने 97 फीसदी स्पैम कम्युनिकेशन को सफलतापूर्वक पहचान लिया है।

इसमें कॉल करने वाले अथवा प्रेषक के उपयोग पैटर्न, कॉल/एसएमएस की फ्रिक्वेंसी और कॉल अवधि जैसे रियल टाइम मापदंडों का विश्लेषण किया जाता है। जानकारी वाले स्पैम पैटर्न के साथ इस जानकारी को क्रॉस रेफर किया जाता है और फिर सिस्टम संदिग्ध स्पैम कॉल और मेसेज को सटीक रूप से पहचान लेता है।

यह समाधान 250 मानदंडों पर आधारित है, जिनमें कॉल की गति और संख्या, उपकरण बदलने की तीव्रता, छोटी अवधि वाले कॉल की संख्या, कहां से कॉल होते हैं उसकी जानकारी, नेटवर्क पर समय, एक ही केवाईसी पर नामों की संख्या और रोबो कॉलिंग उपकरण शामिल है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि ग्राहक को आने वाला फोन कॉल अथवा एसएमएस स्पैम तो नहीं है।

विट्ठल के मुताबिक, एयरटेल का नेटवर्क आकार इस समाधान को ट्रूकॉलर जैसे मौजूदा प्लेटफॉर्म से काफी अलग करता है। इस समाधान में दो फिल्टर हैं। पहला नेटवर्क स्तर पर और दूसरा सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली स्तर पर। हर कॉल और एसएमएस इस दोहरे स्तर वाले एआई शील्ड से होकर गुजरेंगे, जिसे बीते कुछ महीनों में एयरटेल के नेटवर्क ट्रैफिक से समझा गया है।

प्रौद्योगिकी का उठा रहे फायदा

समाधान के तहत ग्राहकों को एसएमएस पर मिलने वाले हानिकारक लिंक के बारे में बताया जाएगा। एयरटेल ने इसके लिए ब्लैकलिस्टेड यूआरएल का एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार किया है और हर एसएमएस को एआई एल्गोरिद्म से वास्तविक समय पर स्कैन किया जाएगा ताकि ग्राहकों को संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचाया जा सके। मगर विट्ठल ने इस पर जोर दिया कि एयरटेल ग्राहकों को मिलने वाले संदेशों को नहीं पढ़ेगा।

First Published - September 25, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट