एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने वित्त वर्ष 24 में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अपने मुनाफे में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 34.5 करोड़ रुपये रही है। इसके अलावा, कंपनी के राजस्व में भी 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हो गया है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के MD और सीईओ अनुब्रता बिस्वास ने कहा, “हमारे डिजिटल ऑफरों की निरंतर मांग और ग्राहकों को तेजी से जोड़ते हुए, हम हर भारतीय को सुरक्षित, सरल और फायदेमंद डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन में दृढ़ हैं।”
बैंक ने इसे अब तक की सबसे मजबूत तिमाही बताते हुए कहा कि मार्च तिमाही में उसने 15 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि के साथ 539 करोड़ रुपये कमाए। दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल के इस सब्सिडियरी बैंक ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बचत खाता खोलने में तेजी देखी है और अब हर महीने 10 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़ रही है।
बैंक के मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स (MTU) बढ़कर 80.4 मिलियन हो गए हैं, और उसका सकल व्यापार मूल्य (GMV) ₹2,550 बिलियन तक पहुंच गया है। कंपनी के बयान में कहा गया है, “पिछले चार वर्षों में, बैंक ने तेजी से ग्रोथ हासिल की है। इस दौरान बैंक ने राजस्व में उल्लेखनीय 40 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) प्राप्त की है। कंपनी का वार्षिक राजस्व मार्च 2024 में बढ़कर ₹2400 करोड़ हो गया है।” बता दें कि पेमेंट्स बैंक के कर्मचारियों की संख्या लगभग 1,400 है। (PTI के इनपुट के साथ)