facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

Airtel Payments Bank Q4 Results: एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुनाफा 60% बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये हुआ

Airtel Payments Bank Q4 Results: कंपनी के राजस्व में भी 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- May 22, 2024 | 7:22 PM IST
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहकों की संख्या बढ़ी : सीईओ , Number of new customers of Airtel Payments Bank increased: CEO

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने वित्त वर्ष 24 में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अपने मुनाफे में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 34.5 करोड़ रुपये रही है। इसके अलावा, कंपनी के राजस्व में भी 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हो गया है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के MD और सीईओ अनुब्रता बिस्वास ने कहा, “हमारे डिजिटल ऑफरों की निरंतर मांग और ग्राहकों को तेजी से जोड़ते हुए, हम हर भारतीय को सुरक्षित, सरल और फायदेमंद डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन में दृढ़ हैं।”

बैंक ने इसे अब तक की सबसे मजबूत तिमाही बताते हुए कहा कि मार्च तिमाही में उसने 15 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि के साथ 539 करोड़ रुपये कमाए। दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल के इस सब्सिडियरी बैंक ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बचत खाता खोलने में तेजी देखी है और अब हर महीने 10 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़ रही है।

बैंक के मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स (MTU) बढ़कर 80.4 मिलियन हो गए हैं, और उसका सकल व्यापार मूल्य (GMV) ₹2,550 बिलियन तक पहुंच गया है। कंपनी के बयान में कहा गया है, “पिछले चार वर्षों में, बैंक ने तेजी से ग्रोथ हासिल की है। इस दौरान बैंक ने राजस्व में उल्लेखनीय 40 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) प्राप्त की है। कंपनी का वार्षिक राजस्व मार्च 2024 में बढ़कर ₹2400 करोड़ हो गया है।” बता दें कि पेमेंट्स बैंक के कर्मचारियों की संख्या लगभग 1,400 है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 22, 2024 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट