एयरटेल अफ्रीका का शुद्घ लाभ हुआ दोगुना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:52 AM IST

एयरटेल अफ्रीका ने बुधवार को कहा कि मार्च 2021 तिमाही में उसका कर-बाद लाभ (पीएटी) दोगुना होकर 15.4 करोड़ डॉलर (1,130 करोड़ रुपये से ज्यादा) हो गया। कंपनी को डेटा और मोबाइल मनी व्यवसाय जैसी मुख्य सेवाओं में आई तेजी से मदद मिली। मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के लिए राजस्व 1,03.8 करोड़ डॉलर (लगभग 7,619 करोड़ रुपये) रहा, जो मौद्रिक आधार पर सालाना 15.4 प्रतिशत की वृद्घि है। एक साल पहले की अवधि के मुकाबले पीएटी मार्च तिमाही में बढ़कर 15.4 करोड़ डॉलर हो गया।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि मार्च 2021 में समाप्त पूरे वर्ष के लिए उसका राजस्व 14.2 प्रतिशत तक बढ़कर 3,90.8 करोड़ डॉलर (28,600 करोड़ रुपये से ज्यादा) हो गया। बयान में कहा गया है, ‘वृद्घि सभी क्षेत्रों में दर्ज की गई। नाइजीरियाई कारोबार में 21.9 प्रतिशत, पूर्वी अफ्रीका में 23.5 प्रतिशत और फ्रैंकोफोन अफ्रीका में 10 प्रतिशत तक की वृद्घि दर्ज की गई, और सभी मुख्य सेवाओं में वॉइस के लिए राजस्व 11 प्रतिशत तक, डेटा के लिए 31.2 प्रतिशत और मोबाइल मनी के लिए 35.5 प्रतिशत तक बढ़ा।’
एयरटेल अफ्रीका ने कहा है कि उसका ग्राहक आधार 6.9 प्रतिशत तक बढ़कर 11.82 करोड़ हो गया और उसकी पूरे मोबाइल डेटा (ग्राहक आधार में 14.5 प्रतिशत तक की वृद्घि) और मोबाइल मनी सेवाओं (18.5 प्रतिशत तक) में पहुंच बढ़ी।

First Published : May 12, 2021 | 11:21 PM IST