facebookmetapixel
2030 तक भारत के आसमान पर दो एयरलाइंस का दबदबा, 85% बेड़ा रहेगा शीर्ष कंपनियों के पासपरमाणु ऊर्जा पर बड़ा दांव: शांति अधिनियम से खुले निजी निवेश के दरवाजे, लेकिन चुनौतियां बरकरारडॉनल्ड ट्रंप का वेनेजुएला पर दांव: वॉशिंगटन की दबाव वाली शक्ति की परीक्षानियामक और संस्थानों के बीच सहयोग जरूरी, प्रतिबंध और जुर्माना अंतिम विकल्प: RBI गवर्नर संजय मल्होत्राExplainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्क

सस्ती हो सकती है हवाई यात्रा!

Last Updated- December 11, 2022 | 4:01 PM IST

31 अगस्त से घरेलू उड़ान के लिए हवाई किराया तय करने का अधिकार एयरलाइन्स को मिल गया है, अब ऐसा अनुमान है कि आपकी घरेलू हवाई यात्रा का किराया भी सस्ता हो सकता है। क्योंकि इस फैसले के आने के बाद से हवाई किराये पर सरकार ने जो लोअर और अपर कैप पर जो सीमा लगा रखी थी वो अब खत्म हो गई है। 
 

यानि अब एयरलाइंस हवाई किराया खुद तय कर सकती हैं जैसे कोरोना काल से पहले किया करती थीं।
 
एविएशन मिनिस्ट्री ने इस महिने बताया था कि घरेलू विमान ऑपरेशन और हवाई सफर के लिए यात्रियों की मांग के स्टेटस की समीक्षा को धयान में रखकर ये फैसला लिया है कि घरेलू हवाई यात्रा के लिए एयर फेयर बैंड को खत्म कर दिया जाए।
 
सरकार ने कब लगाई थी लोअर और अपर लिमिट 
 
बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन लगाया गया था तो सरकार ने हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थीं। लेकिन 25 मई 2020 को घरेलू उड़ान की शुरुआत हुई तो केवल 33 फीसदी उड़ानो की सरकार ने इजाजत दी थी और साथ ही हवाई किराये पर लोअर और अपर लिमिट तय करने की शुरुआत हुई थी। इस लिमिट के तहत एयरलाइंस 40 मिनट के हवाई सफर के लिए 2900 रुपये से कम और 8800 रुपये से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकती थीं।  इसपर जीएसटी अलग से देना पड़ता था।

 
बता दें कि लोअर बैंड एयरलाइंस को प्रोटेक्ट करने के लिए और अपर बैंड यात्रियों की सहूलियतों के लिए लागू किया गया था।

 
लेकिन अब 27 महिने बाद इस सिस्टम को सरकार ने वापिस ले लिया है। 
 
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फैसले पर कहा था कि घरेलू उड़ान के एयर फेयर पर तय सीमा को हटाने का फैसला हवाई ईंधन की कीमतों और उसी रोजाना मांग की समीक्षा के बाद लिया गया है। अब ऐसी उम्मीद है कि घरेलू एयर ट्रैफिक में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

First Published - September 3, 2022 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट