facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

इंडिगो-एयर इंडिया के विमान टकराने से बचे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफीसर की गई नौकरी

एटीसी टावर विमानों के सुरक्षित उड़ान, लैंडिंग और जमीन पर आवागमन का समन्वय और प्रबंधन करता है, तथा विमानों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करता है।

Last Updated- June 09, 2024 | 10:25 PM IST
27 Flights Diverted, 51 Cancelled at Mumbai Airport Amid Heavy Rains Mumbai Rains: मूसलाधार बारिश की चपेट में मुंबई एयरपोर्ट, 27 फ्लाइट्स का बदला रूट, 51 रद्द

मुंबई हवाई अड्डे पर शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा उस वक्त होते होते टल गया जब इंडिगो का विमान भी उसी रनवे पर उतर गया जिस पर एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के लिए आगे बढ़ रहा था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दे दिए हैं और इस घटना से संबंधित एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफीसर (एटीसीओे) को पदा से हटा दिया है।

इंडिगो ने एक बयान में कहा है कि उसके इंदौर से आने वाले विमान 6ई 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा उतरने की मंजूरी दी गई थी।बयान में कहा गया है, ‘चालक ने लगातार संपर्क बनाए रखा और लैंडिंग जारी रखी तथा एटीसी के निर्देशों का पालन किया। इंडिगो में यात्री सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हमने तय प्रक्रिया के मुताबिक घटना की जानकारी दी है।’

इंडिगो ए320 नियो विमान शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट रनवे पर शाम 6.16 बजे उतरा। हालांकि, विमानन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि जब इंडिगो का विमान रनवे पर उतरा, तब तिरुवनंतपुरम जा रहा एयर इंडिया का ए320 नियो (वीटी-आरटीएस) पहले से ही रनवे पर था और उड़ान भरने की प्रक्रिया में था।
एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी और इंडिगो विमान ने सुरक्षित लैंडिंग पूरी कर ली।

एटीसी टावर विमानों के सुरक्षित उड़ान, लैंडिंग और जमीन पर आवागमन का समन्वय और प्रबंधन करता है, तथा विमानों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करता है। एएआई के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि प्राधिकरण स्वयं डीजीसीए के साथ मिलकर रनवे पर अतिक्रमण की घटना की जांच कर रहा है।

First Published - June 9, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट