कंपनियां

Air India सैन फ्रांसिस्को उड़ान के यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाएगी

Published by
भाषा   
Last Updated- June 08, 2023 | 4:16 PM IST

एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह तकनीकी खामी की वजह से रूस के सुदूर इलाके में फंसने वाली अपनी दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के सभी यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस करेगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया इस उड़ान के सभी यात्रियों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने के साथ ही उन्हें भविष्य की यात्रा के लिए अपना एक वाउचर भी देगी।

एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 173 ने गत छह जून को दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से विमान को रूस के सुदूर इलाके मेगदान में उतारना पड़ा था। इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।

फंसे हुए यात्रियों को मगदान से निकालने के लिए एयर इंडिया ने बुधवार को मुंबई से एक राहत विमान को रवाना किया था। मगदान से यात्रियों एवं चालक दल को लेकर यह विमान गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचा है।

इस तरह एयर इंडिया की एआई 173 उड़ान के यात्रियों को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक का अपना सफर पूरा करने में करीब 56 घंटे लग गए। एयरलाइन ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताते हुए कहा कि विमान के एक इंजन में कुछ तकनीकी समस्या दिखने पर पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा को अहमियत देते हुए विमान को नजदीकी हवाईअड्डे पर उतारने का फैसला किया था।

First Published : June 8, 2023 | 4:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)