facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

Hyundai Motor India की कमजोर शुरुआत के बाद शेयर खरीदने को लेकर 6 ब्रोकर्स ने दी सलाह

Hyundai Motor India: कंपनी को अब तक कुल छह पॉजिटिव सिफारिशें मिल चुकी हैं, जबकि सिर्फ Emkay Global Financial Services Ltd. ने इसे "बेचने" की सलाह दी है।

Last Updated- October 23, 2024 | 3:37 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

Hyundai Motor India Ltd. के शेयरों को खरीदने की सिफारिशें बढ़ रही हैं, जिससे कंपनी के शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद निवेशकों का भरोसा लौट रहा है। मंगलवार को कमजोर शुरुआत के बावजूद अब Nomura Holdings Inc., Macquarie Group Ltd. और Motilal Oswal Securities Ltd. जैसे प्रमुख ब्रोकर्स ने Hyundai के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी को अब तक कुल छह पॉजिटिव सिफारिशें मिल चुकी हैं, जबकि सिर्फ Emkay Global Financial Services Ltd. ने इसे “बेचने” की सलाह दी है।

विश्लेषकों का मानना है कि Hyundai Motor India के मजबूत ग्रोथ की संभावनाओं के चलते ये सिफारिशें दी जा रही हैं। भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी के शेयरों में बुधवार को 6 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई, जो पहले दिन के 7.2 प्रतिशत की गिरावट के बाद आई।

Hyundai Motor Co. ने भारत के सबसे बड़े आईपीओ के जरिए करीब 3.3 बिलियन डॉलर जुटाए थे। हालांकि, शेयर की लिस्टिंग के समय मुंबई का बाजार ठंडा था और निवेशकों का ध्यान चीन के आर्थिक प्रोत्साहन की ओर जा रहा था।

Hyundai Motor India Ltd. के आईपीओ में छोटे निवेशकों की दिलचस्पी कम रही, क्योंकि निवेशकों को यह बात पसंद नहीं आई कि इस डील से मिलने वाली सारी राशि पैरेंट कंपनी को गई। इसके साथ ही, भारत के यात्री वाहन बाजार में धीमी वृद्धि को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं।

विश्लेषकों के अनुसार, अगले 12 महीनों में Hyundai के शेयरों में आईपीओ मूल्य के मुकाबले 13 प्रतिशत तक की बढ़त हो सकती है। Motilal Oswal के विश्लेषकों अनिकेत म्हात्रे और अंबर शुक्ला ने कहा कि Hyundai India आने वाले समय में और ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार है।

कंपनी को भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में ऑटोमोबाइल की बढ़ती मांग और ग्राहकों द्वारा बेहतर डिज़ाइन और फीचर्स के लिए अधिक भुगतान करने के ट्रेंड से फायदा होने की उम्मीद है। Nomura के अनुसार, इन वजहों से कार निर्माताओं के लिए औसत बिक्री कीमतों में हर साल 3-5 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - October 23, 2024 | 3:37 PM IST

संबंधित पोस्ट