वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के जांच प्रकोष्ठ द्वारा इन्फोसिस को भेजी गई 32,403 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस के एक दिन बाद ही कर अधिकारियों ने इस मामले की समीक्षा करने के संकेत दिए हैं। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
अन्य आईटी कंपनियों को भी इसी तरह के जीएसटी नोटिस मिलने की आशंका जताए जाने के मद्देनजर विभाग हरकत में आया है। कर नोटिस के डर से उद्योग के संगठन नैसकॉम ने आज अधिकारियों से मुकदमेबाजी और व्यापार अनिश्चितता पर निवेशकों की चिंताओं पर ध्यान देने का आग्रह किया।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मामले की योग्यता के आधार पर हरेक मामले की जांच की जाएगी। एक शख्स ने बताया कि जीएसटी अधिकारी देखेंगे कि इस पर 26 जून के सर्कुलर के अंतर्गत विचार किया जा सकता है।
सर्कुलर में कहा गया है कि सेवाओं के आयात के मामले में यदि इनपुट टैक्स क्रेडिट उपलब्ध है तो लेनदेन की ओपन मार्केट वैल्यू शून्य मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि इन्फोसिस इसके तहत पात्र है या नहीं।
अधिकारी ने कहा कि उसके अनुसार इस पर जीएसटी कानून की नई धारा 11ए के तहत विचार किया जाएगा। नई लागू की गई धारा कर अधिकारियों को उद्योग में प्रचलित कार्यप्रणालियों से उत्पन्न बकाया को माफ करने की अनुमति देती है। एक अन्य आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘कुछ ऐसे क्षेत्र जिसे व्यापक व्याख्या के आधार पर नोटिस जारी किए जा रहे हैं, उनका मूल्यांकन किया जा सकता है और उन्हें सामान्य किया जा सकता है।’
जीएसटी का जांच विभाग – जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने 30 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा था कि कंपनी ने ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए विदेश में शाखाएं खोली हैं। आईजीएसटी अधिनियम के तहत ऐसी शाखाएं और कंपनी को ‘विशिष्ट व्यक्ति’ माना जाता है।
इसके साथ ही कंपनी भारत से अपने निर्यात इन्वॉयस में विदेशी शाखाओं पर किए गए खर्चों को शामिल कर रही थी और उक्त निर्यात मूल्यों के आधार पर रिफंड की गणना कर रही थी।
कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि इन्फोसिस ने सभी बकाये का निपटारा कर दिया है और कंपनी द्वारा किए गए खर्च पर जीएसटी लागू नहीं होता है, जैसा कि डीजीजीआई दावा कर रहा है। रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म वस्तुओं या सेवाओं के प्राप्तकर्ता पर लागू होता है न के आपूर्तिकर्ता पर।
नैसकॉम भी इन्फोसिस के समर्थन में आ गया है। नैसकॉम ने कहा कि इन्फोसिस को भेजा गया कर नोटिस इस उद्योग के कामकाज के तरीकों के बारे में कम ज्ञान को दर्शाता है।