कंपनियां

Aether Industries गुजरात के भरूच में 15 मेगावाट का solar power plant चालू करेगी

Solar Power Plant की चरणबद्ध शुरुआत अगले वित्त वर्ष के आरंभ में होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने इस परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय का ब्योरा नहीं दिया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 07, 2024 | 2:22 PM IST

एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) अधिक टिकाऊ बनने के मकसद से गुजरात के भरूच में निजी इस्तेमाल के लिए 15 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना (solar power plant) चालू करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि यह परियोजना गुजरात के भरूच जिले में 60 एकड़ में स्थापित की जाएगी।

सौर ऊर्जा संयंत्र की चरणबद्ध शुरुआत अगले वित्त वर्ष के आरंभ में होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने इस परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय का ब्योरा नहीं दिया है।

एथर इंडस्ट्रीज इसके पहले जुलाई, 2023 में भी निजी उपभोग के लिए 16 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना चालू कर चुकी है। कंपनी ने कहा कि भरूच में लगने वाली नई सौर परियोजना उसके नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में वृद्धि करेगी और उसे टिकाऊ स्थिति की तरफ ले जाने में मदद करेगी।

कंपनी के प्रवर्तक एवं पूर्णकालिक निदेशक रोहन देसाई ने कहा, “हम एथर इंडस्ट्रीज को देश में रसायन उद्योग के भीतर स्थिरता में एक मानक बनाने के तरीकों का पता लगाना जारी रखेंगे।”

First Published : February 7, 2024 | 2:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)