कंपनियां

Aditya Birla Capital Q4 results: 33 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कमाए 12,079 करोड़ रुपये; चढ़े शेयर

Aditya Birla Capital Q4 results: Q4FY24 में आदित्य बिड़ला कैपिटल का रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 12,079 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 13, 2024 | 5:16 PM IST

Aditya Birla Capital Q4 Results 2024: आदित्य बिड़ला ग्रुप की फाइनैंशियल सेक्टर की कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) ने आज वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दिए बयान में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका समेकित नेट मुनाफा (consolidated net profit)  सालाना आधार पर (YoY) 33 फीसदी बढ़कर 812 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 609 करोड़ रुपये रहा था।

Q4FY24 में आदित्य बिड़ला कैपिटल का रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 12,079 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी का रेवेन्यू 9,146 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा पोर्टफोलियो

कंपनी ने कहा कि उसके सभी सेगमेंट में मजबूत गति के कारण 31 मार्च, 2024 तक ओवरऑल लेंडिंग पोर्टफोलियो (NBFC and HFC) में सालाना आधार पर 31 फीसदी और क्रमिक रूप से (QoQ) 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। Q4FY24 में कंपनी की तरफ से कर्ज पर दी गई कुल रकम 1,24,059 करोड़ पहुंच गई।

कुल AUM (एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा को मिलाकर) सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 4,36,442 करोड़ हो गया।

पूरे वित्त वर्ष में कैसी रही कंपनी की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष (FY24) की बात करें तो कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर 2,902 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 23 (FY23) में यह 2,057 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह कंपनी के रेवेन्यू में भी 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। FY24 में आदित्य बिड़ला कैपिटल का रेवेन्यू 39,050 करोड़ रुपये रहा, जो एक वित्त वर्ष पहले यानी FY23 में 29,999 करोड़ रुपये रहा था।

FY24 में कुल प्रीमियम (लाइफ इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस) 18 फीसदी बढ़कर 20,961 करोड़ रुपये हो गया।

आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर प्राइस बढ़ा

BSE पर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर 2.91 फीसदी चढ़कर 222.60 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 226.10 के हाई और 210.15 के लो लेवल तक पहुंच गए थे। जबकि कंपनी के शेयर 216.45 रुपये पर आज ओपन हुए थे।

First Published : May 13, 2024 | 4:55 PM IST