कंपनियां

Adani Total Gas करेगी 20,000 करोड़ रुपये का निवेश, बताया आने वाले 10 सालों का प्लान

कंपनी अधिक सीएनजी स्टेशनों को जोड़ने, अपने पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए निवेश का उपयोग करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 30, 2023 | 9:43 AM IST

अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी Adani Total Gas (ATGL) और फ्रांसीसी ऊर्जा दिग्गज टोटलएनर्जीज अगले 8-10 सालों में गैस डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए ₹18,000-20,000 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसकी जानकारी कंपनी के सीएफओ पराग पारिख ने दी।

Adani Total Gas की FY23 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने कहा कि वह अधिक सीएनजी स्टेशनों को जोड़ने, अपने पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए निवेश का उपयोग करेगी।

बता दें कि कंपनी के पास वर्तमान में 460 CNG स्टेशन और पाइप्ड कुकिंग गैस के 7 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का नेटवर्क है।

कंपनी के सीएफओ पारिख ने कहा कि अदाणी टोटाल पूरे भारत में 3,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट बनाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के बरसाना में 600 टीपीडी की शुरुआती क्षमता के साथ भारत के सबसे बड़े बायोमास संयंत्रों में से एक को चालू कर रहे हैं।

कंपनी भारत में गैस के भविष्य को लेकर आशावादी है, क्योंकि सरकार 2030 तक देश के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 6% से बढ़ाकर 15% करना चाहती है।

ATGL ने FY2023 में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए कम से कम ₹1,150 करोड़ का निवेश किया है।

First Published : June 30, 2023 | 9:43 AM IST