facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Adani Total Gas ने विस्तार के लिए 37.5 करोड़ डॉलर का वित्त जुटाया

प्रारंभिक वित्तपोषण में पांच अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं ने भाग लिया। इनमें बीएनपी पारिबा, डीबीएस बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन शामिल हैं।

Last Updated- September 21, 2024 | 8:42 AM IST
Adani Group
Representative Image

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए वैश्विक कर्जदाताओं से 37.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण हासिल किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के साथ निष्पादित 37.5 करोड़ डॉलर के पहले वित्तपोषण में प्रतिबद्धताओं को बढ़ाने के लिए ऋणसुविधा के साथ 31.5 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक प्रतिबद्धता शामिल है।” प्रारंभिक वित्तपोषण में पांच अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं ने भाग लिया। इनमें बीएनपी पारिबा, डीबीएस बैंक, मिजुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन शामिल हैं।

अदाणी समूह और फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के संयुक्त उद्यम ने कहा, “यह सुविधा पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाएगी। इससे एटीजीएल को अपने शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क को 13 राज्यों में अपने 34 अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में तेजी से फैलाने में मदद मिलेगी।”

एटीजीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी पराग पारिख ने कहा, “यह वित्तपोषण ढांचा एटीजीएल की निरंतर वृद्धि को बढ़ावा देगा और इसकी पूंजी प्रबंधन योजना के आधार पर भविष्य के वित्तपोषण के लिए एक कदम होगा जो हमारे सभी संबंधित पक्षों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित करेगा।”

First Published - September 21, 2024 | 8:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट