कंपनियां

Adani Total Gas Q2FY25 results: नेट प्रॉफिट 7% बढ़कर 185 करोड़ रुपये हुआ

कंपनी की ऑपरेशन से आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,318.7 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- October 24, 2024 | 6:42 PM IST

अदाणी टोटल गैस (ATGL) ने सितंबर 2024 तिमाही (Q2 FY25) में 7 प्रतिशत का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह लाभ कंपनी के बेहतर संचालन के कारण हुआ है।

कंपनी ने जानकारी दी कि 16 अक्टूबर से APM गैस के आवंटन में 16 प्रतिशत की कटौती की गई है, जिससे भविष्य में मुनाफे पर असर पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी इस स्थिति पर नजर रख रही है और खुदरा कीमतों को एडजस्ट करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह प्रतिस्पर्धी दरों पर गैस खरीदने के विकल्प तलाश रही है ताकि सप्लाई बिना किसी बाधा के जारी रह सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, ATGL का शुद्ध लाभ 185.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। इसी दौरान, कंपनी की ऑपरेशन से आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,318.7 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि आय में यह वृद्धि हाई सेल्स वॉल्यूम और बेहतर सेल्स मूल्य के कारण हुई है। तिमाही के दौरान कंपनी का वॉल्यूम 15 प्रतिशत बढ़ा है।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर ATGL का मुनाफा 8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि आय में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी ने यह भी बताया कि अधिक वॉल्यूम के बावजूद, प्राकृतिक गैस की लागत में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो उनके संतुलित गैस पोर्टफोलियो के कारण है।

ATGL के CEO और कार्यकारी निदेशक सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि हाल ही में APM गैस आवंटन में की गई कटौती से ऑटो CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं पर असर हो सकता है, लेकिन कंपनी स्थिति पर नजर रख रही है और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कीमतों को संतुलित करने की कोशिश कर रही है।

कंपनी ने पिछले तीन महीनों में अपने पहले LNG रिटेल स्टेशन को चालू किया है, जो परिवहन वाहनों के लिए है। इसके अलावा, कंपनी की स्टैंडअलोन EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 8 प्रतिशत बढ़कर 313 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : October 24, 2024 | 6:42 PM IST