कंपनियां

Adani Group की पहली छमाही में जबरदस्त कमाई, प्रॉफिट 47% बढ़कर 43,688 करोड़ रुपये पर पंहुचा

समूह की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘ बुनियादी ढांचा कारोबार का योगदान कर पूर्व आय (EBITDA) में 86 प्रतिशत रहा। ’’pti

Published by
भाषा   
Last Updated- December 11, 2023 | 11:06 PM IST

Adani Group की सेब से लेकर हवाई अड्डों तक फैली कंपनियों का सामूहिक कर-पूर्व लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 43,688 करोड़ रुपये रहा है।

समूह की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘ बुनियादी ढांचा कारोबार का योगदान कर पूर्व आय (EBITDA) में 86 प्रतिशत रहा। ’’

कंपनी के अनुसार, इससे पिछले 12 माह में 71,253 करोड़ रुपये (8.6 अरब अमेरिकी डॉलर) की कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2019 (अप्रैल 2018 से मार्च 2019 वित्त वर्ष) की कर पूर्व आय का करीब तीन गुना है। सितंबर के अंत में समूह के पास अबतक का सबसे अधिक 45,895 करोड़ रुपये (5.5 अरब अमेरिकी डॉलर) का नकद शेष था।

समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर (रॉबी) सिंह ने कहा, ‘‘ हवाई अड्डों, हरित हाइड्रोजन और अन्य ‘इनक्यूबेटिंग’ परिसंपत्तियों के मजबूती से उभरने से खंड ने कर पूर्व आय में करीब आठ प्रतिशत का योगदान दिया। ’’ अप्रैल-सितंबर की अवधि में खंड स्तर पर कर पूर्व आय सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 43,688 करोड़ रुपये (5.3 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई।

बयान में कहा गया, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही की कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2022 से अधिक रही। वहीं 12 महीने की कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2019 से तीन गुना के करीब है।’’

वृद्धि में बुनियादी ढांचा व्यवसायों के बेहतर प्रदर्शन का योगदान अधिक रहा। यह 52 प्रतिशत बढ़कर 37,379 करोड़ रुपये हो गया, जो कुल कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) का 86 प्रतिशत है।

इन व्यवसायों में अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर और अदाणी टोटल गैस, अदाणी पोर्ट्स एवं एसईजेड, अदाणी एंटरप्राइजेज आदि शामिल हैं।

First Published : December 11, 2023 | 6:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)