facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

अदाणी ग्रुप छत्तीसगढ़ में 65,000 करोड़ का करेगा निवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर गौतम अदाणी ने की घोषणा

इसके अलावा अदाणी समूह के चेयरमैन ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का भी वादा किया।

Last Updated- January 12, 2025 | 1:58 PM IST
Gautam Adani

उद्योगपति गौतम अदाणी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और राज्य में अदाणी समूह के ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं के लिए 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।

अदाणी ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर साय से मुलाकात की। राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान अदाणी ने राज्य में रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अदाणी समूह के पावर प्लांट्स (विद्युत संयंत्रों) का विस्तार करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट (MW) की वृद्धि होगी।

इसके अतिरिक्त, अदाणी समूह के चेयरमैन ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का भी वादा किया।

मुख्यमंत्री के सुझाव पर अदाणी ने अदाणी समूह द्वारा अगले चार वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान देने का आश्वासन दिया, जो राज्य सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास (skill development) और पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए होगा। यह निवेश कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत और इसके अलावा होगा। बैठक में संभावित सहयोगों पर भी चर्चा की गई, जिनमें रक्षा संबंधित उपकरणों का निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (Global Capability Centre) की स्थापना शामिल है।

इस निवेश से राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और छत्तीसगढ़ को ऊर्जा, सीमेंट और अन्य क्षेत्रों में नया योगदान मिलेगा।

First Published - January 12, 2025 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट