facebookmetapixel
अब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटनउभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतरStock Market: निफ्टी एक साल बाद 26,000 के पार, मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ बढ़ाEditorial: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन भत्तों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू‘उपयोगी ज्ञान’ के जरिए विकसित भारत: ऐसी संस्कृति बनाना जो ज्ञान का सम्मान करेमध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने दिखाया, कैसे कृषि क्षमता के सहारे राज्य तेजी से बढ़ सकते हैं आगे

अदाणी ग्रुप छत्तीसगढ़ में 65,000 करोड़ का करेगा निवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर गौतम अदाणी ने की घोषणा

इसके अलावा अदाणी समूह के चेयरमैन ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का भी वादा किया।

Last Updated- January 12, 2025 | 1:58 PM IST
Gautam Adani

उद्योगपति गौतम अदाणी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और राज्य में अदाणी समूह के ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं के लिए 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।

अदाणी ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर साय से मुलाकात की। राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान अदाणी ने राज्य में रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अदाणी समूह के पावर प्लांट्स (विद्युत संयंत्रों) का विस्तार करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट (MW) की वृद्धि होगी।

इसके अतिरिक्त, अदाणी समूह के चेयरमैन ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का भी वादा किया।

मुख्यमंत्री के सुझाव पर अदाणी ने अदाणी समूह द्वारा अगले चार वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान देने का आश्वासन दिया, जो राज्य सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास (skill development) और पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए होगा। यह निवेश कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत और इसके अलावा होगा। बैठक में संभावित सहयोगों पर भी चर्चा की गई, जिनमें रक्षा संबंधित उपकरणों का निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (Global Capability Centre) की स्थापना शामिल है।

इस निवेश से राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और छत्तीसगढ़ को ऊर्जा, सीमेंट और अन्य क्षेत्रों में नया योगदान मिलेगा।

First Published - January 12, 2025 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट