अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि उसने अपने 75 करोड़ डॉलर के होल्डको बॉन्ड के लिए रिडम्पशन योजना तैयार की है। वैसे इस बॉन्ड का भुगतान आठ महीने बाद सितंबर माह में किया जाना था।
कंपनी ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘होल्डको नोट्स की बकाया राशि नकदी बैलेंस के साथ साथ विभिन्न रिजर्व खातों के जरिये पूरी तरह सुरक्षित होगी। कंपनी इन बॉन्ड की परिपक्वता से आठ महीने पहले राशि का भुगतान करेगी।’ ये बॉन्ड 9 सितंबर को परिपक्व होने वाले हैं।
अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि होल्डको नोट्स के लिए भुगतान योजना में रिजर्व खातों तथा आंतरिक स्रोतों से 16.9 करोड़ डॉलर, दिसंबर में टोटालएनर्जीज के साथ हुए 1,050 मेगावॉट के संयुक्त उपक्रम सौदे से 30 करोड़ डॉलर और पिछले महीने घोषित प्रवर्तक तरजीही आवंटन से प्राप्त राशि शामिल है। कंपनी ने कहा है कि तरजीही आवंटन से राशि महीने के आखिर तक प्राप्त होने की संभावना है और इसे होल्डको नोट्स के सीनियर डेट रिडम्पशन अकाउंट (एसडीआरए) में जमा किया जाएगा।
नवंबर में जारी आय के आंकड़ों के अनुसार कंपनी पर पुनर्भुगतान/पुनर्वित्त के लिए 22,942 करोड़ रुपये का कर्ज है, जो वित्त वर्ष 2033 तक का सबसे बड़ा सालाना आंकड़ा है।
Also read: Zee एंटरटेनमेंट और Sony पिक्चर्स का 10 अरब डॉलर का विलय टूटने की कगार पर, ये है वजह
आंकड़ों के अनुसार 75 करोड़ डॉलर के होल्डको बॉन्ड, 4,152 करोड़ रुपये के अन्य आरजी 1 बॉन्ड और 15,331 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन बॉन्ड वित्त वर्ष 2025 में परिपक्व होने वाले 22,942 करोड़ रुपये के भुगतान का हिस्सा हैं। वित्त वर्ष 2025 में कुल कर्ज अदायगी के संबंध में जानकारी के लिए सोमवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी को भेजे गए ईमेल का जवाब अभी नहीं मिला है।
सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के नतीजों के बाद निर्धारित आय निवेशकों के साथ बातचीत में कंपनी से दो अमेरिकी डॉलर आधारित बॉन्डों – होल्डको बॉन्ड और आरजी1 बॉन्ड की रिडम्पशन योजना के लिए समय-सीमा के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था।