कंपनियां

FPO withdrawal: अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 25 फीसदी टूटा; समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर में गिरावट

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 02, 2023 | 2:14 PM IST

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर गुरुवार को 25 प्रतिशत टूट गया। इसके एक दिन पहले, बुधवार को कंपनी ने अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी।

हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूरी तरह से सब्स्क्राइब हुआ था। बीएसई पर कंपनी का शेयर गुरुवार को 25 प्रतिशत टूटकर 1,601.55 रुपये पर आ गया।

समूह की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी लगातार छठे दिन कमजोर रहा। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट आई, अदाणी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 10 फीसदी, अदाणी टोटल गैस में 10 फीसदी, अडाणी विल्मर में पांच फीसदी, एनडीटीवी में 4.99 फीसदी और अदाणी पॉवर में 4.98 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 9.68 फीसदी और एसीसी के 7.78 फीसदी चढ़े।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा था, “असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर, कंपनी के निदेशक मंडल ने फैसला किया है कि एफपीओ पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा। निवेशकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है और उन्हें किसी तरह के संभावित नुकसान से बचाने के लिए निदेशक मंडल ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है।”

First Published : February 2, 2023 | 11:25 AM IST