कंपनियां

भारत में 300 होटल खोलेगी एकॉर

फिलहाल, एकॉर की भारत में 71 होटल हैं और 40 पर काम चल रहा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 09, 2025 | 11:36 PM IST

फ्रांस की आतिथ्य क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एकॉर होटल्स भारत में साल 2030 तक 300 होटल खोलने की योजना बना रही है। एकॉर का पिछले दो दशक से भी अधिक समय से भारत में विमानन क्षेत्र की प्रमुख इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब के साथ करार है और देश के तेजी से बढ़ते मध्य बाजार श्रेणी का लाभ लेने के लिए इस पोर्टफोलियो का संचालन दोनों कंपनियों द्वारा गठित एक संयुक्त इकाई द्वारा किया है।

फिलहाल, एकॉर की भारत में 71 होटल हैं और 40 पर काम चल रहा है। शीर्ष अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों दिग्गज कंपनियां देश में अपनी वर्तमान स्वामित्व वाली संपत्तियों, विकास और प्रबंधन व्यवसायों को एक साथ लाकर एक स्वायत्त, एकीकृत प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जो देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में से एक होगा।

इंटरग्लोब ने अपने आतिथ्य व्यवसाय का विस्तार करने के उद्देश्य से रकम जुटाने के लिए पिछले साल इंडिगो में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। मुंबई में आयोजित होटल निवेश सम्मेलन-दक्षिण एशिया में एकॉर होटल्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्य अधिकारी सेबेस्टियन बैजिन ने कहा कि यदि होटल कंपनी को अधिक पूंजी की आवश्यकता होगी तो संयुक्त इकाई भविष्य में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये भी आगे बढ़ सकती है।

First Published : April 9, 2025 | 11:36 PM IST