facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

भारत में 300 होटल खोलेगी एकॉर

फिलहाल, एकॉर की भारत में 71 होटल हैं और 40 पर काम चल रहा है।

Last Updated- April 09, 2025 | 11:36 PM IST
ITC Hotel
प्रतीकात्मक तस्वीर

फ्रांस की आतिथ्य क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एकॉर होटल्स भारत में साल 2030 तक 300 होटल खोलने की योजना बना रही है। एकॉर का पिछले दो दशक से भी अधिक समय से भारत में विमानन क्षेत्र की प्रमुख इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब के साथ करार है और देश के तेजी से बढ़ते मध्य बाजार श्रेणी का लाभ लेने के लिए इस पोर्टफोलियो का संचालन दोनों कंपनियों द्वारा गठित एक संयुक्त इकाई द्वारा किया है।

फिलहाल, एकॉर की भारत में 71 होटल हैं और 40 पर काम चल रहा है। शीर्ष अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों दिग्गज कंपनियां देश में अपनी वर्तमान स्वामित्व वाली संपत्तियों, विकास और प्रबंधन व्यवसायों को एक साथ लाकर एक स्वायत्त, एकीकृत प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जो देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में से एक होगा।

इंटरग्लोब ने अपने आतिथ्य व्यवसाय का विस्तार करने के उद्देश्य से रकम जुटाने के लिए पिछले साल इंडिगो में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। मुंबई में आयोजित होटल निवेश सम्मेलन-दक्षिण एशिया में एकॉर होटल्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्य अधिकारी सेबेस्टियन बैजिन ने कहा कि यदि होटल कंपनी को अधिक पूंजी की आवश्यकता होगी तो संयुक्त इकाई भविष्य में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये भी आगे बढ़ सकती है।

First Published - April 9, 2025 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट