facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, मंगलवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?डर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावना

अबू धाबी की IHC ने Adani Enterprises में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5% से ज्यादा हुआ स्टेक

IHC की अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी है और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.41 फीसदी। ये हिस्सेदारी IHC ने सितंबर 2022 में खरीदी थी।

Last Updated- October 03, 2023 | 7:51 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अदानी ग्रुप (Adani Group) की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अदाणी एंटरप्राइजेज में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर पांच प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

अबू धाबी की कंपनी ने यह कदम अपने पोर्टफोलियो में बदलाव के हिस्से के रूप में समूह की दो अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के निर्णय के कुछ दिनों बाद लिया है।

आईएचसी ने अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज (एडीएक्स) को फाइलिंग में कहा, “हिस्सेदारी में यह रणनीतिक वृद्धि अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) के दुनिया के अग्रणी इनक्यूबेशन मॉडल में आईएचसी के दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। हमारा मानना ​​है कि हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों, ग्रीन हाइड्रोजन की ताकत और विभिन्न अन्य वर्टिकल को एईएल के तहत शामिल किया जा रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज भारत की मजबूत विकास यात्रा का विशिष्ट रूप से लाभ उठाने के लिए तैयार है।”

निवेश राशि का नहीं किया खुलासा

हालांकि, आईएचसी ने यह नहीं बताया कि उसने अदाणी एंटरप्राइज में कितना निवेश किया है। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य मंगलवार तक 13,600 करोड़ रुपये बनता है।

बता दें की अदाणी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 2.72 लाख करोड़ रुपये है, जो ग्रुप के कुल बाजार पूंजीकरण का एक चौथाई हिस्सा है। अदाणी ग्रुप का मंगलवार के कारोबार के समापन तक बाजार पूंजीकरण 10.73 लाख करोड़ रुपये रहा।

IHC की अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी है और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.41 फीसदी। ये हिस्सेदारी IHC ने सितंबर 2022 में खरीदी थी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अदाणी ग्रुप की इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए IHC ने एक खरीदार के साथ डील भी शुरू कर दी है। कंपनी इसे अपनी पोर्टफोलियो रीब्रांडिंग स्ट्रैटेजी का एक हिस्सा बता रही है।

तीन कंपनियों में है निवेश

IHC ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 200 करोड़ डॉलर का प्राइमरी कैपिटल इवेस्टमेंट किया था।

First Published - October 3, 2023 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट