पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दी गई मोहलत समाप्त होते ही येस बैंक और ऐक्सिस बैंक पेटीएम ऐप के लिए पेमेंट सेवा प्रदाता (पीएसपी) के रूप में कार्य करने को तैयार हो गए हैं। एक दिन पहले ही नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई पर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के तौर पर परिचालन बरकरार रखने के अनुरोध को स्वीकार किया है।
येस बैंक @पीटीयेस हैंडल के उपयोगकर्ताओं के साथ पीएसपी बैंक के तौर पर लाइव हो गया है। इसी तरह, ऐक्सिस बैंक @पीटीऐक्सिस हैंडल के साथ उपयोगकर्ताओं से जुड़ गया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक आने वाले दिनों में पीएसपी के तौर पर जुड़ेंगे।
एनपीसीआई वेबसाइट के अनुसार, उनके पास @पीटीएसबीआई और @पीटीएचडीएफसी जैसे हैंडल हैं। एनपीसीआई ने इस संबंध में बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। पेटीएम ने भी इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गुरुवार को, एनपीसीआई ने चार बैंकों – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और येस बैंक को पेटीएम के पीएसपी के रूप में काम करने के लिए अधिकृत किया था।
इसका मतलब यह भी होगा कि जो नए उपयोगकर्ता यूपीआई इस्तेमाल के जरिये लेनदेन करने के लिए पेटीएम पर पंजीकरण करेंगे, उन्हें इन चार पीएसपी द्वारा समर्थित नए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) मिलेंगे।
वीपीए एक विशिष्ट पहचान होती है जिसका इस्तेमाल ग्राहक यूपीआई पर पैसे भेजे और मंगाने के लिए करते हैं। हाल तक @पेटीएम उन उपयोगकर्ताओं के लिए वीपीए था जिन्होंने पेटीएम ऐप पर यूपीआई के लिए पंजीकरण कराया था। पीएसपी के तौर पर चार बैंकों के जुड़ने के साथ, पेटीएम मल्टी-बैंक मॉडल के तहत टीपीएपी के रूप में काम कर रहा है।
एनपीसीआई ने गुरुवार को कहा कि ‘@पेटीएम’ हैंडल येस बैंक से जोड़ा जाएगा। इसी तरह, येस बैंक वन97 कम्युनिकेशंस के लिए मौजूदा और नए यूपीआई व्यवसायियों के लिए मर्चेंट जोड़ने वाले बैंक के तौर पर परिचालन करेगा। एनपीसीआई ने पेटीएम को सभी मौजूदा हैंडल नए पीएसपी बैंकों को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने की सलाह दी है। पिछले महीने, आरबीआई ने एनपीसीआई से कहा था कि वह ऐप पर यूपीआई परिचालन बरकरार रखने के लिए ओसीएल को टीपीएपी बनाए जाने के अनुरोध पर विचार करे।
पीएसपी बैंक या तो स्वयं अपने ऐप या टीपीएपी के जरिये, ग्राहकों को यूपीआई पर पंजीकृत करते हैं, उनकी संबद्ध यूपीआई पहचान के लिए ग्राहकों के बैंक खाते जोड़ते हैं।
भारत में यूपीआई व्यवस्था का संचालन करने वाले संगठन एनपीसीआई के अनुसार, टीपीएपी ऐसा सेवा प्रदाता होता है जो पीएसपी बैंक के जरिये यूपीआई में शामिल होता है। देश में पेटीएम के साथ 25 टीपीएपी परिचालन में हैं, जिनमें एमेजॉन पे, फोनपे और गूगल पे जैसे नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।
ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक टीपीएपी विकल्प के जरिये फिनटेक कंपनियों की सहायता करते हैं।