कंपनियां

79th Independence Day: आजादी का खुमार, खुदरा बाजार में बहार!

रक्षाबंधन की खुशियां अब भी बरकरार, फैशन और उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री बढ़ने की उम्मीद

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- August 14, 2025 | 9:23 PM IST

देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में खुदरा बाजार और मॉल को उम्मीद है कि रक्षाबंधन से शुरू हुई खरीदारी का दौर इस लंबे सप्ताहांत में भी जारी रहेगा। 15 अगस्त से शुरू हो रहीं छुट्टियों के दौरान फैशन रिटेलर को अपनी बिक्री एक अंक में वृद्धि होने की उम्मीद है। घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानों में भी खूब भीड़ है। फैशन और परिधान श्रृंखला लाइफस्टाइल की बिक्री अप्रैल से दमदार बनी हुई है। कंपनी को आस है कि आने वाले दिनों में भी रक्षाबंधन की रौनक बरकरार रहेगी।

लाइफस्टाइल के मुख्य कार्य अधिकारी देवराजन अय्यर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस सप्ताहांत में उनके स्टोरों में ग्राहक उमड़ेंगे और कारोबार उच्च एक अंक में रहेगा।’ उन्होंने बताया कि इस बार छूट वाला स्टॉक कम है। अभी 15 से 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। आमतौर पर ब्रांड स्वतंत्रता दिवस सेल के दौरान 50 फीसदी तक छूट का ऑफर देते हैं।

लाइफस्टाइल अपनी सेल शुक्रवार और शनिवार तक ही रखेगी, क्योंकि बगैर सेल वाले उत्पाद खूब बिक रहे हैं, जिससे कंपनी फ्रेश स्टॉक रख सकती है। अय्यर ने कहा कि ब्रांड ऑर्डर और इन्वेंट्री को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं और पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस पर किए गए प्रचार के मुकाबले इस साल छूट को कम रखा गया है। पिछले साल फैशन और परिधान की मांग कम रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मगर अप्रैल के बाद से उद्योग में लगातार सुधार हो रहा है।

बीस्पोक मेन्सवियर लेबल मोनलाल संस को भी पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत के मुकाबले इस साल अपनी बिक्री 10 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश के सबसे पुराने रिटेलर में पार्टनर और मुख्य कार्य अधिकारी मयंक मोहनलाल ने कहा, ‘पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारा कारोबार काफी कमजोर रहा था। इस साल इसमें सुधार आने की संभावना है। इस बार पुराने माल पर 50 फीसदी और नए पर 25 फीसदी तक छूट दी जा रही है।’

खुदरा बाजार का माहौल दमदार रहने से एम्बियंस मॉल को भी यह सप्ताहांत गुलजार रहने की उम्मीद है। मॉल के निदेशक अर्जुन गहलोत ने कहा, ‘कई ब्रांड 50 फीसदी तक छूट दे रहे हैं और कई ब्रांड तो इससे ज्यादा छूट की पेशकश कर रहे हैं। हमने पिछले महीने अच्छी खासी भीड़ देखी है और इस लंबी छुट्टी के दौरान खरीदारी में 15 से 17 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।’

उपभोक्ता वस्तुओं की अगर बात करें तो विजय सेल्स के स्टोर पहले से ही स्वतंत्रता दिवस के उत्साह से लबरेज हैं। विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘हमें इस साल भी कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। हमारे मौजूदा स्टोर सप्ताहांत में पूरी क्षमता से चलते हैं और नई दुकानों में भी कारोबार लगातार उफान पर है।’

First Published : August 14, 2025 | 9:16 PM IST