कंपनियां

वैश्विक बैंकिंग संकट से बचने के लिए Credit Suisse को 54 बिलियन डॉलर की मदद

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 16, 2023 | 11:16 AM IST

यूरोप के सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस ने बैंकिंग संकट से निपटने के लिए 54 बिलियन डॉलर की वित्तीय मदद लेने का ऐलान किया है। बैंक ने बताया कि वह स्विस नेशनल बैंक से 50 बिलियन स्विस फ़्रैंक यानी 54 बिलियन डॉलर तक उधार लेगा।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक बैंक ने कहा कि लिक्विडिटी को मजबूत करने के लिए ये एक निर्णायक कार्रवाई है। बता दें बुधवार को प्रमुख स्विस बैंक के शेयरों में 30% तक की गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद स्विस रेग्युलेटरी ने केंद्रीय बैंक द्वारा क्रेडिट सुइस को एक liquidity lifeline देने का वादा किया था।

बता दें, बुधवार को क्रेडिट सुइस के शेयर 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। शेयरों में गिरावट का कारण रहा बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर का बैंक को समर्थन देने के लिए और निवेश करने से इंकार करना।

बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज ऑपरेटर द्वारा क्रेडिट सुइस के शेयरों में ट्रेडिंग को कई बार रोका गया। क्रेडिट सुइस के शेयर बुधवार की सुबह पहली बार 2 स्विस फ्रैंक से नीचे गिर गए।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने 15 मार्च को बताया कि सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने और शेयर बाजार पर इसके प्रभाव के बीच, स्विट्ज़रलैंड को क्रेडिट सुइस पर हस्तक्षेप करने के लिए सरकार से दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, दो अमेरिकी बैंकों के पतन और आंतरिक नियंत्रण में ‘material weaknesses’ का हवाला देते हुए इसकी वार्षिक रिपोर्ट से आशंकाओं के कारण, क्रेडिट सुइस के बाजार मूल्य को पहले ही भारी झटका लगा था।

पिछले महीने, क्रेडिट सुइस ने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से अपने सबसे बड़े वार्षिक नुकसान की सूचना दी। क्रेडिट सुइस द्वारा फिर से चिंता जताए जाने के बाद वैश्विक बिकवाली फिर से शुरू हो गई है।

First Published : March 16, 2023 | 11:15 AM IST