इन्फोसिस को 5 साल का ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:40 PM IST

इन्फोसिस टेक्नोलॉजिज को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध बड़ी कंपनी कोन्सेको इंक से एक बड़ा ठेका मिला है।


यह ठेका 5 साल के लिए है और इसके तहत इन्फोसिस कंपनी के मुख्य कारोबारी ढांचे के विकास और रखरखाव का जिम्मा संभालेगी।कोन्सेको बीमा क्षेत्र की नामी कंपनी है। अमेरिका में यह जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, रिटायरमेंट बीमा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा उत्पाद मुहैया कराती है।


कंपनी का कारोबारी ढांचा बेहद व्यापक है और उसे संभालने के लिए वह इन्फोसिस की मदद ले रही है। कोन्सेको को इस क्षेत्र में इन्फोसिस की महारत का सहारा लेकर कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।


इस साझेदारी की शर्तों के मुताबिक इन्फोसिस को कोसेन्को के लिए सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित लगभग सारा काम देखना पड़ेगा।वह कोन्सेको के कारोबार के लिए महत्वपूर्ण आईटी प्रणालियों की देखभाल करेगी। इसके अलावा वह कंपनी के लिए कई नए सॉफ्टवेयर एप्लिकेशंस भी विकसित करेगी।


कोन्सेको को उम्मीद हैकि इन्फोसिस के हाथ में आईटी रखरखाव का जिम्मा देने के बाद उ सके नए कारोबार, नीति प्रशासन, दावों, लेखा प्रबंधन, मार्केटिंग और मुआवजे से संबंधित कारोबार को मजबूती मिलेगी।

First Published : April 19, 2008 | 12:47 AM IST