कंपनियां

जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि

Published by
भाषा
Last Updated- April 06, 2023 | 7:09 PM IST

इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की बिक्री और नई आपूर्ति में क्रमशः 22 प्रतिशत और 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। संपत्ति सलाहकार प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने यहा जानकारी दी है।

रियल एस्टेट प्रौद्योगिकी मंच आरईए इंडिया के पास हाउसिंग डॉट कॉम, प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम का स्वामित्व है।

प्रॉपटाइगर ने अपनी तिमाही रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट (रेजिडेंशियल) (जनवरी-मार्च 2023)’ में कहा कि देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च, 2023 के दौरान घरों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 85,850 यूनिट हो गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 70,630 इकाई रही थी। नए घरों की पेशकश 79,530 इकाई से 86 प्रतिशत बढ़कर 1,47,780 इकाई हो गई।

अन्य संपत्ति सलाहकार कंपनियों की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि पिछले एक साल में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की बिक्री बढ़ी है।

प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विकास वधावन ने कहा, ‘‘भारतीय आवास बाजार में बिक्री और नई पेशकश दोनों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी जा रही है। यह विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण और घरेलू बाजार में आवास कर्ज पर ब्याज दरों में तेजी को देखते हुए उल्लेखनीय है।’’

First Published : April 6, 2023 | 7:09 PM IST