कोयला ढुलाई बढ़ाने के लिए 14 रेल परियोजनाओं पर काम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:53 PM IST

कोयले की ऊंची कीमतों से घरेलू स्तर पर कोयला परिवहन के लिए रेलवे पर दबाव बढऩे की आशंका से सरकार रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ईंधन के तीव्र परिवहन के लिए 14 महत्वपूर्ण कोयला निकासी रेल परियोजनाएं चालू करने पर जोर दे रही है। इन परियोजनाओं में तोरी-शिवपुर रेलवे लाइन, झारसुगुडा-बरपाली-सरदेगा रेल लिंक और शिवपुर-कठौटिया रेलवे लाइन शामिल हैं।
कोयला सचिव एके जैन की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई बैठक में इन परियोजनाओं की स्थिति और प्रगति की समीक्षा की गई। ईंधन की ऊंची कीमतों के कारण आयातित कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्रों के उत्पादन में और गिरावट आने का अनुमान है, और इससे घरेलू कोयले के परिवहन के लिए रेलवे पर दबाव पड़ेगा।
जैन ने कहा कि लगभग 8 प्रतिशत ताप बिजली उत्पादन आयातित कोयला आधारित संयंत्रों से होता था, जो कोयले की ऊंची कीमतों के कारण गिरकर तीन प्रतिशत हो गया है। भविष्य में इसके और कम होने का अनुमान है।

First Published : March 6, 2022 | 11:50 PM IST