कमोडिटी

गेहूं उत्पादन वर्ष 2023-24 में 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते तक 320.54 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोआई हुई थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 03, 2024 | 9:00 PM IST

खाद्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बोआई के अधिक रकबे और मौसम की स्थिति सामान्य रहने पर चालू फसल वर्ष 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड को छू सकता है।

रबी (सर्दियों) की मुख्य फसल गेहूं की बोआई का अंतिम चरण चल रहा है और अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते तक 320.54 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोआई हुई थी।

फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11 करोड़ 0.5 लाख टन रहा, जबकि इसके पिछले वर्ष में 10 करोड़ 77 लाख टन का उत्पादन हुआ था।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक के मीना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस साल गेहूं की खेती का कुल रकबा बढ़ेगा और अगर मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन 11.4 करोड़ टन होगा। इसके बारे में कृषि मंत्रालय ने हमें अनौपचारिक रूप से यही संकेत दिया है।’’

गेहूं की फसल की बोआई के रकबे में भी पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में एक प्रतिशत की कमी है लेकिन वह भी जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

First Published : January 3, 2024 | 9:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)