facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

पश्चिमी उप्र में गेहूं किसान निराश

Last Updated- December 08, 2022 | 7:01 AM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान आगामी रबी के दौरान गेहूं के उत्पादन में 10 फीसदी की कमी की आशंका जाहिर कर रहे हैं।


उनका कहना है कि गन्ने की कटाई में देर होने के कारण निर्धारित समय से गेहूं की बुवाई नहीं हो पायी जिसका सीधा असर उसके उत्पादन पर पड़ेगा। दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की जगह धान बोने वाले किसान इस साल अपेक्षाकृत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

किसानों के मुताबिक सामान्य परिस्थिति में गेहूं की बुवाई 15 नवंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेहूं की बुवाई अभी जारी है। और 15 दिसंबर के बाद ही यह बुवाई पूरी हो पाएगी।

गाजियाबाद जनपद के किसान राजबीर सिंह ने बताया कि बुवाई में देर होने के कारण सीधे तौर पर गेहूं का उत्पादन प्रभावित होगा। और उपज में प्रति एकड़ 2 क्विंटल की  कमी आएगी।

बुवाई समय पर होने से एक एकड़ में 20 क्विंटल गेहूं का उत्पादन होता है जबकि इस बार यह उत्पादन 18 क्विंटल ही रहेगा। ऐसे में गन्ने की खेती करने वाले किसानों पर दोतरफा मार पड़ रही है।

क्योंकि उन्हें अभी गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल रहा है और गेहूं की उपज कम होने का घाटा भी उन्हें ही बर्दाश्त करना होगा।

किसानों के मुताबिक गन्ने का भुगतान मिल मालिक दो महीने बाद शुरू करेंगे। गौरतलब है कि गन्ने के सरकारी मूल्य पर मिल मालिक भुगतान को राजी नहीं थे जिस कारण गन्ने की कटाई में विलंब हुआ। दूसरी तरफ धान की खेती करने वाले किसानों को हाथोहाथ भुगतान मिल रहा है।

किसानों ने बताया कि इस साल धान की खेती करने वाले किसानों को प्रति बीघा 4000-6000 रुपये की कमाई हो रही है। लेकिन गन्ना किसानों को अभी भुगतान भी नहीं मिल रहा है और उन्हें धान के किसानों के मुकाबले कम कमाई की उम्मीद है।

हालांकि इस साल चीनी मिल मालिक गन्ना किसानों को 145 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने के लिए राजी हो गए है।

First Published - December 3, 2008 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट