facebookmetapixel
Tata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!

भारत से चावल आयात कर अपना निर्यात बढ़ा रहा वियतनाम, जमकर कमा रहा मुनाफा

विश्व के तीसरे सबसे बड़े चावल निर्यातक वियतनाम ने दिसंबर से फरवरी के बीच भारत से कम से कम 2 लाख टन भूरे चावल का आयात किया है।

Last Updated- February 27, 2024 | 10:57 PM IST
Parboiled Rice- उबले चावल

वियतनाम ने दशकों के बाद पहली बार भारत से भूरे चावल (हस्क्ड ब्राउन राइस) का आयात किया है। व्यापार और सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस चावल का प्रसंस्करण करके वियतनाम ने इसे सफेद किस्म का बनाया और दूसरे देशों को निर्यात किया। वियतनाम इस समय मोटे अनाज की वैश्विक मांग को देखते हुए मौके का लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है।

रॉयटर्स को सूत्रों ने बताया कि विश्व के तीसरे सबसे बड़े चावल निर्यातक वियतनाम ने दिसंबर से फरवरी के बीच भारत से कम से कम 2 लाख टन भूरे चावल का आयात किया है।

विश्व के सबसे बड़े चावल निर्यातक भारत ने 2023 में सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, उसके बाद से वियतनाम को चावल के लिए निर्यात ऑर्डर मिल रहे हैं। 2023 में वियतनाम से चावल का निर्यात बढ़कर रिकॉर्ड 83 लाख टन हो गया है।

कोलकाता के एक निर्यातक ने कहा कि निर्यात बढ़ने से वियतनाम का भंडार कम हो गया है, जो अभी भी बढ़ी वैश्विक मांग पूरी करने की कवायद कर रहा है। वियतनाम में अब चावल तैयार करने के लिए धान नहीं है, ऐसे में कुछ कारोबारियों ने भारत से भूरे चावल का आयात किया और उसका निर्यात कर मोटा मुनाफा कमाया।

First Published - February 27, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट