टमाटर सस्ता होने से उपभोक्ताओं को भले ही राहत मिल रही है, लेकिन किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों को टमाटर की इतनी कम कीमत मिल रही है कि उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। बीते दो माह से टमाटर के दाम लगातार गिर रहे हैं। मंडियों में इस माह टमाटर के दाम 40 फीसदी गिर चुके हैं। थोक भाव घटने से खुदरा बाजार में भी टमाटर सस्ता हुआ है।
पिछले साल की अपेक्षा टमाटर 38 फीसदी सस्ता, मंडी भाव 1.5 रुपये प्रति किलो तक गिरे। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक इस माह देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 33.64 रुपये प्रति किलो से घटकर 29.62 रुपये प्रति किलो रह गई है। साल भर पहले यह भाव 47.93 रुपये प्रति किलो थे।
जाहिर है पिछले साल से टमाटर करीब 38 फीसदी सस्ता बिक रहा है। इस माह भी दाम करीब 12 फीसदी घटे हैं। दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस माह टमाटर के दाम 400-2,400 रुपये से घटकर 400-1,400 रुपये और महाराष्ट्र की पिंपलगांव मंडी में इस दौरान भाव 2001-300 रुपये से घटकर 150-600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।
उपभोक्ताओं को तो टमाटर की महंगाई से राहत मिल गई है। लेकिन किसानों का घाटा होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढ़वे कहते हैं कि महाराष्ट्र में आमतौर पर नाशिक जिले में ही टमाटर की बड़े पैमाने पर खेती होती है। लेकिन इस साल बारिश अच्छी होने से नागपुर, बीड व अन्य जिलों में भी टमाटर की खेती खूब हुई है।
जिससे टमाटर की आपूर्ति बढ़ने से इसके दाम लगातार गिर रहे हैं। किसानों को इन दिनों 1.5 से 4 रुपये प्रति किलो टमाटर की कीमत मिल रही है, जो उत्पादन लागत की आधी कीमत भी नहीं है। मध्य प्रदेश के मालवा व निमाड़ इलाके में भी टमाटर की खेती खूब होती है। मध्य प्रदेश के किसान और किसान स्वराज संगठन के अध्यक्ष भगवान मीणा ने बताया कि सर्दियों के सीजन वाले टमाटर की पैदावार इस साल अच्छी है। लेकिन दाम इतने कम है कि उत्पादन लागत भी नहीं निकल रही है। किसानों को 2 से 5 रुपये किलो भाव मिल रहे हैं। भाव 15 रुपये किलो मिलने पर भी किसानों को फायदा होगा।
आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी अशोक कौशिक कहते हैं कि दिल्ली में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व हरियाणा से टमाटर की आवक हो रही है। मंडी में मांग से काफी ज्यादा टमाटर आ रहा है। इसलिए इसके भाव भी गिर रहे हैं। सरकारी एजेंसी एगमार्कनेट के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस माह 20 दिसंबर तक करीब 11 हजार टन टमाटर की आवक हुई, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई करीब 7,500 टन आवक से 46 फीसदी अधिक है।