निवेशकों की ओर से सोने की मांग लगातार बढ़ रही है। संभव है कि इस सप्ताह भी सोने की कीमतों में उछाल का दौर जारी रहेगा, क्योंकि निवेश के सभी विकल्पों में सोना ही खरा माना जा रहा है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था की हलचल को देखते हुए अन्य चीजों में निवेश को निवेशक जोखिम भरा मान रहे हैं।
एंजल ब्रोकिंग की हालिया रिपोर्ट के भविष्य के बारे में अनुमानों के मुताबिक इस धातु को निवेशकों का तगड़ा समर्थन मिलेगा और इसका समर्थन स्तर 13,980-13,950 रुपये प्रति दस ग्राम के बीच रहेगा और कम से कम 13,800-13770 रुपये प्रति दस ग्राम पर तो मजबूत समर्थन हासिल रहेगा।
पहले के 13,670 रुपये प्रति दस ग्राम और उसके बाद के 13,400 रुपये प्रति दस ग्राम की तुलना में इसकी न्यूनतम समर्थन दर 13,770 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।
बहरहाल ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक 14,290-14,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच सोना बना रहेगा और 14,430-14,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूत समर्थन होने पर जा सकता है।
अगर ऊपरी खरीद स्तर की बात करें तो 10 ग्राम सोने का मूल्य 14,450 रुपये हो सकता है, जो हाल ही में 14,600 के उच्च स्तर पर गया था।
डॉलर के लिहाज से देखें तो इस पीली धातु में बढ़त बनी रहेगी और यह 940 डॉलर प्रति औंस तक जाएगा, क्योंकि डॉलर की कीमतें अस्थिर हैं और इस कीमती धातु को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का माध्यम से मजबूत समर्थन मिल रहा है।
उदाहरण के लिए, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट इस समय सोने को रोक रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा सोने का ईटीएफ है- इसमें पिछले शुक्रवार को 1.6 प्रतिशत की बढ़त हुई और 819.11 टन पर पहुंच गया। यह चार महीने की वैश्विक खदान से हुए उत्पादन के बराबर है।
एक अग्रणी शोध संस्थान के विश्लेषक के मुताबिक, ‘ईटीएफ के माध्यम से सोने में निवेश ही सोने की वास्तविक खरीद की दरें अगले हफ्तों में तय करेगा।’
बहरहाल, शुक्रवार को लंदन में सोने की तात्कालिक डिलिवरी 5.1 प्रतिशत ज्यादा रही और यह तीन महीने के उच्चतम स्तर के आंकड़े को पार करता हुआ 900.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया लेकिन बंदी के समय तक लाभ कमाने के रुख के चलते 896.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
मुंबई में इस कीमती धातु की कीमत बाजार में 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
सोने का वायदा भाव
दिनांक खुला बंद
20.01.2009 13,400 13,583
21.01.2009 13,676 13,680
22.01.2009 13,585 13,569
23.01.2009 13,750 14,001
24.01.2009 14,150 14,160
*एमसीएक्स में 5 अगस्त 2009 के लिए कारोबार
(रु. प्रति 10 ग्राम)