facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

मॉनसून सामान्य रहने के संकेत

Last Updated- December 11, 2022 | 9:08 PM IST

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने आज कहा कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य रह सकता है, जिसका मतलब है कि यह लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के 96 से 104 फीसदी के सामान्य दायरे में रहेगा। हालांकि ये शुरुआती अनुमान हैं। जून से शुरू होने वाले चार महीनों के दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का एलपीए 881 मिलीमीटर है।
स्काईमेट ने एक बयान में कहा, ‘हर साल मॉनसून के आगमन, तीव्रता, अवधि और वापसी में काफी अंतर रहता है। ऐसे में अभी इन सभी पहलुओं का पता लगाना और अनुमान व्यक्त करना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन चार महीनों में मॉनसून की स्थिति की शुरुआती झलक पेश करने वाले संकेत मौजूद हैं।’ एजेंसी ने कहा कि लगातार पिछले दो मॉनसून सीजन में नजर आने वाला ला नीना सिकुडऩे लगा है। इसका मतलब है कि 2022 में ला नीना कमजोर पडऩे लगेगा और बाद में बेअसर हो जाएगा। इसके अलावा भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में नकारात्मक समुद्री सतह तापमान की विसंगतियां भी कमजोर पड़ रही हैं।  पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि इस मौसम में प्रशांत महासागर के तापमान में बढ़ोतरी तो होगी मगर तटस्थ सीमा के भीतर रहेगी। साथ ही सामान्य से अधिक या अतिरिक्त बारिश नहीं होगी मगर मॉनसूर में बड़ी कमीबेशी के भी आसार नहीं हैं।
स्काईमेट ने कहा कि अभी जुटाए गए आंकड़ों को साझा करना जल्दबाजी होगी, लेकिन ये शुरुआती रुझान जारी करने के लिए पर्याप्त हैं।

First Published - February 21, 2022 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट