facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

पेट्रोल महंगाई रिकॉर्ड पर

Last Updated- December 10, 2022 | 2:13 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल की कीमतें आज 84.20 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। यह नई दिल्ली में पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम हैं। इसके पहले 4 अक्टूबर 2018 को कीमत 82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची थी।
तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 74.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 81.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल की यह रिकॉर्ड उच्च दर है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 8 दिसंबर, 2020 से 83.71 रुपये प्रति लीटर थी जो कि आज की रिकॉर्ड उच्च दर से मामूली कम है। दिल्ली में एक वर्ष पहले 7 जनवरी, 2020 को पेट्रोल की कीमत 75.74 रुपये प्रति लीटर थी और एक साल में धीरे धीरे इसमें बढ़ोतरी होती चली गई।
मुंबई में डीजल की कीमत 7 दिसंबर, 2020 से 80.51 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित थी। यह कीमत भी आज की रिकॉर्ड उच्च दर से मामूली कम है। एक वर्ष पहले 7 जनवरी, 2020 को मुंबई में डीजल की कीमत 72.14 रुपये प्रति लीटर थी।
देश में वाहन ईंधन की कीमतें इस कारण से ऊंची है कि केंद्र और राज्य सरकारें इस पर काफी अधिक करें लगाती हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों का औसतन करीब 60 फीसदी कर होता है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा कर निर्धारण के तरीकों और कर की मात्रा के आधार पर मामूली फेरबदल होता है। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.98 रुपये प्रति लीटर है और दिल्ली में राज्य सरकार की ओर से इस पर लगाया जाना वाला मूल्य वर्धित कर 19.32 रुपये प्रति लीटर है। डीजल पर केंद्र उत्पाद शुल्क के रूप में 31.83 रुपये प्रति लीटर वसूलता है और दिल्ली सरकार करीब 10.85 रुपये प्रति लीटर का कर लगाती है।
देश में तेल विपणन कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। इन कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में परिवर्तन के आधार होता है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पाद कीमतों में सुधार कोविड-19 के टीकाकरण की उम्मीद और 2021 में मांग में सुधार की उम्मीद के कारण से आया है।

First Published - January 7, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट