facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

पेट्रोल महंगाई रिकॉर्ड पर

Last Updated- December 10, 2022 | 2:13 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल की कीमतें आज 84.20 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। यह नई दिल्ली में पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम हैं। इसके पहले 4 अक्टूबर 2018 को कीमत 82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची थी।
तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 74.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 81.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल की यह रिकॉर्ड उच्च दर है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 8 दिसंबर, 2020 से 83.71 रुपये प्रति लीटर थी जो कि आज की रिकॉर्ड उच्च दर से मामूली कम है। दिल्ली में एक वर्ष पहले 7 जनवरी, 2020 को पेट्रोल की कीमत 75.74 रुपये प्रति लीटर थी और एक साल में धीरे धीरे इसमें बढ़ोतरी होती चली गई।
मुंबई में डीजल की कीमत 7 दिसंबर, 2020 से 80.51 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित थी। यह कीमत भी आज की रिकॉर्ड उच्च दर से मामूली कम है। एक वर्ष पहले 7 जनवरी, 2020 को मुंबई में डीजल की कीमत 72.14 रुपये प्रति लीटर थी।
देश में वाहन ईंधन की कीमतें इस कारण से ऊंची है कि केंद्र और राज्य सरकारें इस पर काफी अधिक करें लगाती हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों का औसतन करीब 60 फीसदी कर होता है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा कर निर्धारण के तरीकों और कर की मात्रा के आधार पर मामूली फेरबदल होता है। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.98 रुपये प्रति लीटर है और दिल्ली में राज्य सरकार की ओर से इस पर लगाया जाना वाला मूल्य वर्धित कर 19.32 रुपये प्रति लीटर है। डीजल पर केंद्र उत्पाद शुल्क के रूप में 31.83 रुपये प्रति लीटर वसूलता है और दिल्ली सरकार करीब 10.85 रुपये प्रति लीटर का कर लगाती है।
देश में तेल विपणन कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। इन कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में परिवर्तन के आधार होता है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पाद कीमतों में सुधार कोविड-19 के टीकाकरण की उम्मीद और 2021 में मांग में सुधार की उम्मीद के कारण से आया है।

First Published - January 7, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट