1.59 करोड़ टन तक पहुंची धान की खरीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:36 PM IST

धान खरीद के मौजूदा सीजन में केंद्र सरकार ने 1.59 करोड़ टन धान की खरीद पिछले हफ्ते तक कर ली है। उम्मीद है यह आंकड़ा अगले एक-दो दिनों में 1.6 करोड़ टन को पार कर जाएगा।


एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह तक 1.592 करोड़ टन धान की खरीद हुई थी, जो पिछले साल के 1.31 करोड़ टन से 21 प्रतिशत अधिक है।

अधिकारी ने बताया कि धान की दैनिक खरीद 40 से 50 हजार टन हो रही है। उम्मीद है कि धान की यह खरीद बहुत जल्द 1.6 करोड़ टन को पार कर जाएगी।

मालूम हो कि सरकार किसानों से धान की खरीद करती है, जिसे बाद में भंडारण के लिए चावल में बदल दिया जाता है। चुनावी साल में चावल की अधिक खरीद काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई राज्य गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) कोटा के आवंटन में वृध्दि की मांग करते रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार केंद्रीय पूल के लिए चावल और गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम और राज्य सरकारों की एजेंसियों के जरिए करती है, क्योंकि उसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए आपूर्ति के लिए हर वर्ष करीब 2.75 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत होती है।

2007-08 के सत्र में सरकार ने लक्ष्य से ज्यादा 2.85 करोड़ टन चावल की खरीद की थी। धान की मौजूदा आवक और खरीद के आधार पर अधिकारियों को 2.80 करोड़ टन की खरीद का अनुमान है।

First Published : January 4, 2009 | 11:23 PM IST