facebookmetapixel
SEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगाEditorial: संकट के मुहाने पर नेपाल – सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग का जनता से तालमेल बिगड़ानेपाल में राजनीतिक उथलपुथल: भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनजी आंदोलन ने सत्ता को हिला डालासुनहरे भविष्य की ओर भारत-जापान मित्रता की ‘बुलेट ट्रेन’, 10 लाख करोड़ येन के निवेश से मिलेगी नई उड़ानभारत-यूरोपीय संघ ने FTA और रक्षा क्षेत्र पर वार्ता तेज की, साल के अंत तक समझौते पर जोरADR के सह-संस्थापक और चुनाव सुधारों के पैरोकार प्रोफेसर जगदीप छोकर का 80 वर्ष की उम्र में निधननेपाल में पहली बार इंटरनेट हुआ बंद, सोशल मीडिया रोक और आर्थिक संकट से उभरा देशव्यापी आंदोलननेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमानपूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

ओपेक को उत्पादन बढ़ाने की जरूरत

Last Updated- December 05, 2022 | 4:46 PM IST

पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों के समूह ओपेक को 2012 तक अपने उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है।


 वूड मकेनजी कंसल्टेंट्स के मुताबिक ओपेक को वर्ष 2012 तक दुनिया में होने वाली कच्चे तेलों की कुल मांग के 50 प्रतिशत की आपूर्ति करनी पड़ेगी। फिलहाल ओपेक कुल मांग के 40 फीसदी की आपूर्ति करता है। इस मामले के विशेषज्ञ जॉन वाटरलो के मुताबिक ओपेक को 2012 तक अपने उत्पादन में प्रतिदिन 20 से 30 लाख बैरल की बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।


अगले पांच सालों में कच्चे तेल की मांग में एक करोड़ बैरल की बढ़ोतरी होने की संभावना है। तब इस मांग की अधिकतर आपूर्ति ओपेक से न होकर किसी और संस्था के माध्यम से होगी। और तब इस मांग की आपूर्ति के लिए तरल गैस का सहारा लेना पड़ेगा।


 वाटरलू के मुताबिक उस समय तक इसकी मांग निश्चित रूप से काफी बढ़ जाएगी लेकिन इसकी आपूर्ति में मांग बढ़ने के बावजूद कोई खास दिक्कतें नहीं आएंगी। ओपेक ने गत सप्ताह गैर सदस्य देशों के लिए अपने उत्पादन में कटौती की घोषणा की है।


 ओपेक का मानना है कि पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका व मैक्सिको के उत्पादन में कमी आ रही है। मकेनजीन का अनुमान है कि सोवियत संघ से जुड़े देशों में 2012 तक कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही कनाडा के ऑयल सैंड उद्योग व लैटिन अमेरिका के उत्पादन में भी बढ़ोतरी की संभावना है।

First Published - March 19, 2008 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट